Gorakhpur Crime News: छेड़खानी का विरोध करने पर बीए की छात्रा की हत्या, बचाव में आए दिव्यांग चाचा को पीटा
Gorakhpur Crime News: छेड़खानी का विरोध करने पर बीए की छात्रा प्रियंका के सिर पर डंडे से प्रहार कर हत्या कर दी गई। साथ ही बचाव करने आए छात्रा के दिव्यांग चाचा को आरोपी ने बड़ी बुरी तरह से पीटा।
हाइलाइट
- छेड़खानी का विरोध करने पर बीए की छात्रा प्रियंका के सिर पर डंडे से प्रहार कर हत्या कर दी गई।
Gorakhpur Crime News: यह मामला गोरखपुर से सामने आया है जहां पर छात्रा की हत्या कर दी गई।बताया जा रहा है कि एक युवक नशे कि हालत में था, जो छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश कर रहा था। लड़की के दिव्यांग चाचा और चाची न जब इस बात का विरोध किया तो आरोपी ने उन लोगों को भी पीट दिया। लड़की ने बीच-बचाव की कोशिश की तो उसके सिर पर मसूल से हमला कर उसे घायल कर दिया। लड़की को परिजन तुरंत अस्पताल में लेकर गए, लेकिन इलाज के दौरान डॉक्टर ने छात्रा को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार
परिजनों ने तुंरत इस मामले की सूचना पुलिस को दी। मौते पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। लड़की के पिता का नाम राम मिलन है जो कि अपने परिवार के साथ रुवा इलाके के हरिहरपुर बनकटी गांव में रहते हैं। वह सब्जी मंडी में मजदूरी करके अपना और अपने परिवार के लोगों का पेट भरते हैं। उनकी बेटी प्रियंका उम्र 20 साल उरुवा के नरसिंह प्रसाद पीजी कॉलेज में BA की छात्रा है।
लगातार युवक करता था छात्रा को परेशान
इसी गांव का पड़ोसी सरवन प्रिंयका को कई दिनों से परेशान कर रहा था। रात के समय प्रियंका गांव में अपने चाचा के घर उन्हें खाना देने के लिए गई थी।तभी सरवन शराब के नशे में वहां पहुंच गया और छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने लगा लड़की ने शोर मचाया तो उससे के चाचा नयन और उनकी पत्नी भी वहां पहुंच गई।
छात्रा के चाचा के साथ की मारपीट
जहां चाचा ने छेड़छाड़ का विरोध किया तो सरवन ने उनके साथ भी मारपीट की। यह देख प्रिंयका चाचा को बचाने लगी जिससे आरोपी ने अपना आपा खो दिया और प्रिंयका पर हमला कर उसे गंभीर रुप से घायल कर दिया। तुरंत परिजन उसे अस्पताल लेकर गए लेकिन इलाज के दौरान छात्रा की मौत हो गई। आरोपी पुलिस से पूछताछ कर रही है।