Greater Noida: यमुना एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा, एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत

Noida News: यमुना एक्सप्रेस-वे पर एक वैन में तेज रफ्तार वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी. ये टक्कर इतनी तेज थी कि पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन बच्चों के घायल होने की खबर हैं.

Lalit Hudda
Edited By: Lalit Hudda

Greater Noida: यमुना एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क हादसा हो गया. जानकारी के मुताबिक, शनिवार को सुबह यमुना एक्सप्रेस-वे जीरो प्वाइंट से लगभग 25 किलोमीटर दूर एक वैन में एक तेज रफ्तार वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी. ये टक्कर इतनी जोरदार थी कि पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, तीन बच्चों के घायल होने की खबर है. बताया कि मरने वालों में सभी एक ही परिवार के सदस्य थे.

यमुना एक्सप्रेस-वे पर शनिवार तड़के भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक, जीरो प्वाइंट से 20 किमी दूर एक वैन में पीछे से आ रहे तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी. ये टक्कर इतना तेज थी कि वैन अनियंत्रित होकर गई है. बताया कि इस हादसे के बाद वैन में सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं तीन अन्य लोग घायल हुए है. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया.

जानकारी के मुताबिक, घायलों में तीनों बच्चे है और तीनों की हालत गंभीर बताई बनी हुई है. बताया गया कि ये सभी लोग वैन सवार होकर दिल्ली से झारखंड जा रहे थे. लेकिन ग्रेटर नोएडा से आगरा जाने वाली लेन पर वैन हादसे का शिकार हो गई. हादसे में मरने वाले सभी लोग एक ही परिवार के थे. जो कालिंदी कुंज साउथ दिल्ली के रहने वाले थे. 

calender
21 October 2023, 11:35 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो