Greater Noida: गौर सिटी 14 एवेन्यू में लगी भीषण आग, वीडियो वायरल

नोएडा एक्सटेंशन के गौर सिटी 14 एवेन्यू में भीषण आग लगने से आसपास के इलाके में हड़कप मच गया है।

हाइलाइट

  • गौर सिटी 14 एवेन्यू में लगी भीषण आग

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा वेस्ट से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर सामने निकल कर आ रही है। नोएडा एक्सटेंशन के गौर सिटी 14 एवेन्यू में भीषण आग लगने से आसपास के इलाके में हड़कप मच गया है। एक इमारत का निचला हिस्सा आग की लपटों में घिर गया था। अग्निशमन विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया गया। जिस समय आग लगी फ्लैट में कोई मौजूद नहीं था। अन्यथा कोई बड़ा हादसा हो सकता था। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी के साथ वायरल हो रहा है।

आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट की वजह बताई जा रही है। फ्लैट से आग की लपटें उठती देख सोसायटी के लोगों ने बिल्डर प्रबंधन के साथ सूचना अग्निशमन विभाग को दी। इसके साथ ही सोसायटी के लोग आग बुझाने में जुट गए। अभी तक आग के कारण किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है। सीएफओ ने कहा, 'अभी तक इस मामले में कोई शिकायत नहीं मिली है।'

अधिकारियों ने कहा कि बुधवार सुबह ग्रेटर नोएडा पश्चिम में 30 मंजिला ऊंची इमारत की दूसरी मंजिल पर भीषण आग लग गई।

अधिकारियों के मुताबिक, गौर सिटी 14वें एवेन्यू के एल टावर की दूसरी मंजिल पर सुबह करीब 11 बजकर 45 मिनट पर आग लग गई।

calender
26 April 2023, 01:06 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो