Gyanvapi ASI Survey: ज्ञानवापी परिसर का सर्वे तीन दिनों से जारी है. आज सर्वे का चौथा दिन है. ज्ञानवापी में तीसरे दिन तीनों गुंबदों का सर्वे किया गया, जिसमें कई तरह की कलाकृतियां बनी मिली हैं. सर्वे आज सुबह से ही शुरु किया जाना था लेकिन सावन के सोमवार की वजह से इसमें थोड़ा बदलाव किया गया है. अब सर्वे सुबह 10 बजे से शुरु किया जाएगा.
सावन के सोमवार को भारी तादाद में श्रद्धालु आते हैं. जिसके चलते यह फैसला लिया गया है. इसके पहले ज्ञानवापी की बनावट को समझने के लिए सैटेलाइट से 3डी मैपिंग की गई थी. ज्ञानवापी के तीनों गुंबदों का सर्वे किया गया. बीते दिन सर्वे का काम सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक चला. सर्वे में एएसआई के 58, हिन्दू पक्ष के 8 और मुस्लिम पक्ष से 3 लोग शामिल थे.
ज्ञानवापी के गुंबदों का सर्वे में गोलाकार छत मिली है, जहां की दीवारों में अलमारियां बनी हुई मिली. जिनकी 3डी मैपिंग कराई गई. इसपर हिन्दू पक्ष के वकील ने कहा कि "गुंबदों का सर्वे किया गया है. इसके साथ ही तहखानों की भी सफाई करा दी गई है. यहां पर फोटोग्राफी और मैपिंग का काम किया. वहीं व्यास जी के तहखाने का भी सर्वे किया गया है." वकील के मुताबिक, सर्वे के काम में और वक्त लग सकता है.
मुस्लिम पक्ष ने लगाया इल्ज़ाम
वहीं मुस्लिम पक्ष ने ज्ञानवापी को लेकर अफवाहें फैलाने का इल्ज़ाम लगाते हुए कहा कि "सर्वे को लेकर मीडिया द्वारा कई तरह की अफवाहें फैलाई जा रही है, उन्होने कही कि मीडिया यहां पर हिन्दू प्रतीक मिलने का दावा कर रही है." अंजुमन इंतजामिया मस्जिद कमेटी के सचिव सैयद मोहम्मद यासीन ने आगे कहा कि "अगर इन्हें नहीं रोका गया तो मुस्लिम पक्ष इस सर्वे की मुखालफत करेगा."
आपको बता दें कि कोर्ट के आदेशानुसार सर्वे की टीम को 2 सिंतबर तक रिपोर्ट सब्मिट करनी है. First Updated : Monday, 07 August 2023