Gyanvapi Case: व्यास जी के तहखाने में 31 साल बाद जले दीप, ज्ञानवापी परिसर के आसपास सुरक्षा कड़ी की गई
Gyanvapi Mandir: उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिला अदालत ने ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में हिंदूओं को बुधवार 31 जनवरी को पूठा-पाठ करने की इजाजत दी. इसके खिलाफ मुस्लिम पक्ष सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है.
Gyanvapi Mandir: उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिला अदालत ने ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में हिंदूओं को बुधवार 31 जनवरी को पूठा-पाठ करने की इजाजत दी. इसके खिलाफ मुस्लिम पक्ष सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है. इस पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वे अपनी याचिका को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट जाएं.
वाराणसी जिला अदालत की तरफ से ज्ञानवापी परिसर के व्यास जी के तहखाने में पूजा अर्चना की इजाजत मिलने के बाद गुरुवार 1 फरवरी सुबह लोग पूजा करने भी पहुंचे. उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिला में ज्ञानवापी परिसर के आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.
#WATCH वाराणसी: ज्ञानवापी परिसर के आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। pic.twitter.com/BnHx4ppgvD
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 1, 2024
हिंदू पक्ष की यह एक बड़ी जीत: अपर्णा यादव
अदालत द्वारा ज्ञानवापी परिसर में 'व्यास का तहखाना' में पूजा की अनुमति दिए जाने के बाद, भाजपा नेता अपर्णा यादव ने कहा, "यह हिंदू पक्ष के लिए एक बड़ी जीत है, जिसे 33 वर्षों तक अपमान सहना पड़ा. यह जीत है." पूरी तरह से सबूतों पर आधारित... मैं अदालत को धन्यवाद दूंगा जिसने हिंदू पक्ष के सबूतों पर विचार किया. यह हम सभी के लिए एक बड़ी जीत है और हम सभी इस फैसले पर गर्व महसूस करते हैं.
#WATCH लखनऊ: भाजपा नेता अपर्णा यादव ने ज्ञानवापी मामले पर कहा, "हिंदु समाज न्यायालय पर पूरा विश्वास करता है। यह जीत पूरे समाज के लिए बहुत बड़ी है। यह जीत साक्ष्य के चलते हुई है... यह हम सभी का सौभाग्य है कि वहां पूजा-अर्चना शुरु हो गई है। मैं न्यायलय का धन्यवाद करती हूं..." pic.twitter.com/OMTF1l7tyu
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 1, 2024
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने ज्ञानवापी मामले पर कहा कि सब प्रभु की इच्छा है और आगे कि हर- हर महादेव.