Gyanvapi Case:ज्ञानवापी मामले में 3 जनवरी को होगी अगली सुनवाई, मस्जिद पक्ष की अनुपस्थिति की वजह से लिया गया फैसला

Gyanvapi Case: ज्ञानवापी मामले आज भी फैसला नहीं हो पाया है.  मस्जिद पक्ष की अनुपस्थिति की वजह से कोर्ट ने अगली सुनवाई 3 जनवरी को तय की है.

दीक्षा परमार
दीक्षा परमार

Gyanvapi ASI Survey Case: बृहस्पतिवार को ज्ञानवापी मामले में एएसआई सर्वे को लेकर फैसला नहीं आया है. जिला जज ने मामले की सुनवाई 3 जनवरी 2024 को तय की है. अदालत ने यह फैसला कोर्ट में मस्जिद पक्ष की अनुपस्थिति की वजह से सुनाया है.

गौरतलब है कि, बीते सोमवार को एएसआई की टीम ने जिला जज की अदालत में सीलबंद लिफाफे में पेश की थी. इसी मुद्दे पर आज यानी 21 दिसंबर को फैसला आना था.

आज कोर्ट में पेश नहीं हुए मुस्लिम पक्ष-

ज्ञानवापी सर्वे मामले में की सुनवाई के दौरान आज वाराणसी डॉ. अजय कृष्ण विश्वेश की कोर्ट में आज हिंदू पक्ष मौजूद रहा लेकिन मुस्लिम पक्ष की तरफ से कोई भी मौजूद नहीं था. जिला जज ने कहा कि, अगर दोनों पक्ष होंगे तभी इस मामले पर सुनवाई होगी. हालांकि इंतजामिया की तरफ से कोई वकील मौजूद नहीं था. जिसके बाद जिला जज ने 3 जनवरी को सुनवाई करने का फैसला सुनाया.

सर्वे रिपोर्ट को लेकर मुस्लिम पक्ष ने की थी ये मांग-

पिछली सुनवाई  के दौरान मुस्लिम पक्ष ने कोर्ट में आवेदन देकर मांग की थी कि परिसर में हुए सर्वे की रिपोर्ट सील बंद होनी चाहिए और बगैर हलफनामे के किसी को भी रिपोर्ट सार्वजनिक करने की इजाजत न दी जाए. आपको बता दें कि, ज्ञानवापी परिसर की सर्वे रिपोर्ट को एएसआई की टीम कड़ी सुरक्षा के बीच जिला जज कोर्ट पहुंची थी.  

calender
21 December 2023, 04:00 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

Subscribe to Our YouTube Channel!

Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!