Shahi Idgah ASI Survey: मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि परिसर स्थित शाही ईदगाह परिसर में सर्वे की हिंदू पक्ष की मांग इलाहाबाद हाई कोर्ट ने स्वीकार कर ली है. हिंदू पक्ष ने इसे अपनी बड़ी जीत बताया है. 18 दिसंबर को होने वाली सुनवाई में सर्वे के लिए कोर्ट कमिश्रनर की नियुक्ति और सर्वे के नियमों पर फैसला होगा. दरअसल, 16 नवंबर को इस अर्जी पर सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित रखा गया था. इस दिन विवादित परिसर की 18 याचिकाओं में से 17 पर सुनवाई हुई. ये सभी याचिकाएं मथुरा जिला अदालत से इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई के लिए शिफ्ट हुई थी. अयोध्या विवाद की तर्ज पर ही मथुरा विवाद का भी इलाहाबाद हाईकोर्ट में ट्रायल चल रहा है.याचिका हिन्दू पक्ष की तरफ से श्रीकृष्ण विराजमान और वकील विष्णु शंकर जैन समेत 7 लोगों द्वारा लगाई गई थी.