Noida News: नोएडा में हिंडन नदी का जलस्तर बढ़ने से सैकड़ों गाड़ियां डूबीं, देखें VIDEO...

दिल्ली यमुना के बाद अब हिंडन नदी उफान पर है. इसके कारण दिल्ली के आसपास वाले इलाके जैसे गाजियाबाद और नोएडा के लोगों की परेशानी बढ़ गई है

Saurabh Dwivedi
Saurabh Dwivedi

Noida News: दिल्ली यमुना के बाद अब हिंडन नदी उफान पर है. इसके कारण दिल्ली के आसपास वाले इलाके जैसे गाजियाबाद और नोएडा के लोगों की परेशानी बढ़ गई है. इस दौरान ग्रेटर नोएडा से एक वीडियो सामने आया है. इसमें एक खाली जगह में खड़ी सैकड़ों गाड़ियां डूब गई हैं. अब निचले इलाकों को खाली करवाया जा रहा है.

नोएडा के DCP अनिल यादव के मुताबिक, हिंडन नदी का जलस्तर रौद्र रूप ले लिया है. हम से लोगों जल्द से जल्द घर खाली करने की आग्रह कर रहे हैं. यहां ओला कंपनी का डंपयार्ड है. जहां पुरानी और खराब गाड़ियों को रखा जाता है. पुलिस प्रशासन ने इनको दो बार वाहनों को हटाने का नोटिस दिया था. आसपास के गांवों को भी खाली कराया गया है.

पानी में समाईं सैकड़ों गाड़ियां-

नोएडा और गाजियाबाद के हिंडन नदी में जलस्तर बढ़ने से कई गांव में पानी बढ़ता जा रहा है. बता दें हिंडन बैराज से पानी छोड़ने के बाद नोएडा में बाढ़ आ गई. जिस वजह से लोगों को घर खाली करना पड़ा. बाढ़ से ग्रेट नोएडा के छह गांव प्रभावित हुए हैं. इसके साथ ही हिंडन के पुश्ता पर बने कॉलोनियां भी बाढ़ से प्रभावित हुई हैं. जिला प्रशासन ने 2000 मकानों को खाली करने के आदेश दिए हैं.

लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया

डीएम मनीष कुमार ने कहा कि हिंडन नदी का जलस्तर पिछले तीन दिनों से बढ़ा हुआ है. तटवर्ती जगहों से लोगों को सुरक्षित जगह भेजा गया है. गाड़ियों के डूबने का जो वीडियो वायरल हो रहा है. वह डूब क्षेत्र के एक गांव का है. जहां एक निजी कैब कंपनी की यार्ड में खराब वाहन खड़े थे. अभी तक किसी भी प्रकार की  जनहानि नहीं हुई है.

calender
25 July 2023, 10:48 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो