'NDA या INDIA' किस ओर जाएगी मायावती, जानिए गठबंधन को लेकर क्या है BSP प्रमुख का रुख

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले चार राज्यो में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत में NDA और INDIA एक दूसरे से दो-दो हाथ करने लिए पूरी तरह तैयार हैं.

Sagar Dwivedi
Sagar Dwivedi

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले चार राज्यो में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत में NDA और INDIA एक दूसरे से दो-दो हाथ करने लिए पूरी तरह तैयार हैं. अब देखना यह होगा कौन होगा किस पर भारी, इस बीच बहुजन समाजवादी पार्टी की प्रमुख मायावती के लेकर कयास लगाया जा रहा है कि वे भी गठबंधन कर सकती है. बीते एक सप्ताह पहले यानी 19 जुलाई को मायावती ने गठबंधन की संभावनाओं को साफ माना कर दिया था. 

बीते दिन लखनऊ में 25 जुलाई को हुई बैठक में मायावती ने कहा कि कई राज्यों में बैलेंस ऑफ पावर बनने के बावजूद जातिवादी तत्व द्वारा साम, दंड भेद आदि अनेकों घिनौने हथकंड़े अपना कर BSP के विधायकों को तोड़ लेते हैं, जिससें जनता के साथ विस्वासघात करके अधिक मतलबी जनविरोधी तत्व सत्ता पर काबिज हो जाते हैं. आगे विधानसभा आमचुनाव के बाद बैलेंस ऑफ पावर बनने पर लोगों की चाहत के हिसाब से सरकार में शामिल होने पर विचार संभव है.

BSP प्रमुख ने 19 जुलाई को कहा था कि हम किसी गठंबधन में शामिल नहीं होंगे, मायावती ने NDA के साथ दूरी बनाए रखी तो वहीं विपक्षी एकजुटता का पूरी कयावद से भी. हालांकि मायावती के रुख में बदलाव आया है और उन्होंने चुनाव बाद गठबधंन के संकेत दिए हैं तो इसके भी अपने मायने हैं. इन चार राज्यों में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने वाला है. राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना. 

calender
26 July 2023, 10:45 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो