Lok Sabha Election 2024: आगामी लोकसभा चुनाव के लिए विपक्ष की ओर से बनाया गया इंडिया ब्लॉक को उत्तर प्रदेश में झटका लगता हुआ दिख रहा है. यहां पर कयास लगाए जा रहे हैं कि राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) के नेता जयंत चौधरी संभावित गठबंधन के लिए लगातार भाजपा से बातचीत कर रहे हैं. सूत्रों के हवाले पता चला है कि बीजेपी ने आरएलडी को उत्तर प्रदेश में चार लोकसभा सीटें कैराना, बागपत, मथुरा और अमरोहा की पेशकश की है और अब दोनों पार्टियों के बीच लगातार इस मुद्दे पर चर्चा चल रही है.
बताया जा रहा है कि सोमवार को जयंत चौधरी ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता से भी मुलाकात की है, इन सभी अटकलों के बीच सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि जयंत चौधरी एक सीधे और पढ़े-लिखे शख्स हैं. वह राजनीति को अच्छी तरह से समझते हैं. मुझे उनसे पूरी उम्मीद है कि वह किसानों की लड़ाई कमजोर नहीं होने देंगे. सूत्रों के हवाले से पता चला है कि आरएलडी के आलाकमान ने पार्टी के सभी प्रवक्ताओं को ऑर्डर दिया है कि पार्टी के बीजेपी में एनडीए गठबंधन में शामिल होने वाले बयानों से किनारे करें.
समाजवादी पार्टी का महत्वपूर्ण घटक आरएलडी अगर एनडीए में शामिल होती है तो इंडिया ब्लॉक को जेडीयू के बाद राष्ट्रीय लोक दल भी झटका दे सकती है. लगातार आम आदमी पार्टी और तृणमूल कांग्रेस की ओर विद्रोह करने की बात सामने आती रहती है. वहीं, जयंत चौधरी भी लगातार इंडिया से दूरी बनाते हुए दिख रहे हैं. उन्होंने हाल ही में यूपी के छपरौली में एक रैली स्थगित कर दी है. जहां उनके दादा चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा का अनावरण किया जाना था. First Updated : Thursday, 08 February 2024