Jalaun Crime News : इस तरह की मामले लगातार बढ़ रहे हैं ऐसे में एक नया मामला सामने आया है जहां पर पत्नी से अपने पति की हत्या अपने प्रेमी से कराई फिर प्रेमी ने उसकी हत्या कर दी आरोपी प्रेमी उसका देवर लगता था.
यह घटना जालौन जिले के कोंच कोतवाली क्षेत्र से हैं. आरोपी का कहना है कि महिला उसे ब्लैकमेल करती थी, जिससे गुस्से में आकर आरोपी प्रेमी ने उसका गला रेतकर हत्या की फिर उसका शव झाड़ियों में फेंक दिया. वरदात को अंजाम देने के बाद आरोपी वहां से फरार हो गया.
बताया जा रहा है कि महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर 2 साल पहले अपने पति की हत्या कराई जिसके चलते इस मामले में 3 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. सीओ राम सिंह का कहना है कि मंगलवार की दोपहर गांधीनगर स्थित मंदिर के रास्ते में अज्ञात महिला का शव मिला था. जिसके बारे में तुरंत पुलिस को सूचना दी गई.
पुलिस ने छानबीन की तो पता चला कि प्रेमी महिला का देवर लगता था. महिला उसे रोजाना किसी बात को लेकर ब्लैकमेल करती है थी. इतना ही महिला ने ही अपने पति को जान से मरवाया था. आरोपी वरदात को अंजाम देने के बाद तुरंत वहां से फरार हो गया.
पुलिस न खुलासे के लिए सर्विलांस टीम को लगाया था, जिससे आरोपी को जल्द से जल्द पकड़ लिया गया. पुलिस ने बताया है कि महिला और उसका प्रेमी पति की हत्या के मामले में जेल जा चुके हैं 2 साल पहले रोशनी के पति की हत्या सोनू ने ही की थी, पूछताछ में आरोपी ने बताया कि रोशनी उसे ब्लैकमेल करती थी. First Updated : Wednesday, 19 July 2023