आरोपी नवाब सिंह की बढ़ी मुश्किलें, पीड़िता से मैच हुआ DNA सैंपल, बलात्कार की पुष्टि

Kannauj Rape Case: कन्नौज में नाबालिग से रेप के मामले में सपा नेता नवाब सिंह की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं. डीएनए टेस्ट रिपोर्ट पुलिस तक पहुंच गई है. रिपोर्ट में नाबालिग से रेप की पुष्टि हुई है. अब पुलिस इस मामले में पोक्सो के तहत केस दर्ज करेगी. बीते 11 अगस्त की रात को नाबालिग लड़की के साथ रेप की घटना को अंजाम दिया था. इस मामले में समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता नवाब सिंह यादव फिलहाल जेल में हैं.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Kannauj Rape Case: कन्नौज में सपा नेता और पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव की मुश्किलें खत्म होने की बजाय अब बढ़ने वाली है. नाबालिग रेप पीड़िता के साथ उनका डीएनए सैंपल मैच हुआ है जिसके बाद पीड़िता के साथ बलात्कार की पुष्टि हो गई है. यूपी पुलिस ने बताया कि कन्नौज जिले में नाबालिग लड़की से बलात्कार के आरोपी समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता नवाब सिंह यादव की डीएनए रिपोर्ट मिल गई है. एसपी अमित कुमार ने बताया कि नवाब सिंह यादव का डीएनए सैंपल पीड़िता से मेल खाता है, जिससे अपराध में उसकी शामिल की पुष्टि होती है. इस सबूत के आधार पर आगे की कानूनी कार्यवाही की उम्मीद है.

बता दें कि कन्नौज बलात्कार मामले में अदालत ने पीड़िता के डीएनए सैंपल आरोपी नवाब सिंह से मैच कराने का आदेश दिया था. इसके बाद कन्नौज पुलिस ने 16 अगस्त को यादव से डीएनए सैंपल लिया था. पुलिस अधिकारी के अनुसार, जिला जेल में डॉक्टरों की एक टीम ने सैंपल लिया था. कन्नौज सदर के सर्किल ऑफिसर (सीओ) कमलेश कुमार ने बताया कि अदालत में सुनवाई के दौरान जज के कहने पर यादव ने अपना डीएनए सैंपल देने पर सहमति जताई थी.

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो