कर्म का फल! कांवड़ियों का ट्रक चुराकर भागा, कुछ ही समय में हो गया एक्सीडेंट
Muzaffarnagar News: सावन मास के शुरू होते ही कांवड़ यात्रा भी शुरू हो चुकी है. इसी बीच शुक्रवार दोपहर मुजफ्फरनगर के थाना छपार क्षेत्र में हरिद्वार से गंगाजल लेकर आ रहे कांवड़ यात्री अपने DCM ट्रक को सड़क किनारे खड़ा कर विश्राम कर रहे थे तभी कांवड़िया एक चोर ने ट्रक में चाबी लगी देख कर चोरी के इरादे से उसे लेकर भाग गया. जिसके बाद उसका दूसरे ट्रक से एक्सीडेंट हो गया.
Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से कांवड़ यात्रा के दौरान हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां कांवड़िए के वेशभूषा में आया एक चोर ही कांवड़ियों की ट्रक को चुराकर भाग निकला. तेजी से ट्रक को भगाकर ले जाते समय उसका दूसरे ट्रक से एक्सीडेंट हो गया. हादसे में ट्रक का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है, वहीं चोर को जख्मी हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
कांवड़ की वेशभूषा में आया चोर
हरिद्वार से गंगाजल लेकर आ रहे कांवड़ यात्री अपने DCM ट्रक को सड़क किनारे खड़ा कर विश्राम कर रहे थे लेकिन तभी कांवड़िया के वेश में एक चोर वहां पर आया. कांवड़ियों को इस बात की बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि वो चोर है. चोर ने ट्रक में चाबी लगी देख कर चोरी के इरादे से उसे लेकर भाग गया. जिसके बाद उसका दूसरे ट्रक से एक्सीडेंट हो गया. इस दौरान चोर को गंभीर चोटें आई. सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पुलिस ने उसे मेरठ मेडिकल के लिए रेफर किया गया है.
#WATCH | UP: A man was critically injured when the truck he stole from Kanwariyas collided with another vehicle at Rampur Tiraha in Muzaffarnagar. pic.twitter.com/GJfpBYpryL
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 26, 2024
ट्रक की पीछे से टक्कर
घटना के बारे में जानकारी देते हुए सीओ (थाना नई मंडी) रुपाली राव ने बताया कि चोरी के बाद गाड़ी की तेज गति होने के कारण डीसीएम ने बागोंवाली कट से पहले एक ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी, जिसमें चोर समन्दर घायल हो गया. सूचना पाकर थाना नई मंडी पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और घायल अभियुक्त को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.
चोर ने कुबूला जुर्म
इस घटना के बाद इस प्रकरण को लेकर थाना छपार पुलिस द्वारा केस दर्ज कर लिया गया और आगे कानूनी कार्रवाई की जा रही है. चोर की गंभीर हालत को देखते हुए उसे मेरठ मेडिकल के लिए रेफर किया गया है. जुर्म कबूल करते हुए चोर ने बताया कि ट्रक में चाबी लगी देखकर चोरी के इरादे से उसे स्टार्ट किया और दिल्ली की तरफ भागने लगा.