Kasganj News : उत्तर प्रदेश के कासगंज से बड़े हादसे की खबर सामने आई है. एक ट्रैक्टर-ट्रॉली बेकाबी होकर तालाब में पलट गई, तभी ट्रैक्टर में सवार 24 श्रद्धालुओं की मौत हो गई. मृतकों में बच्चे और महिलाएं शामिल हैं. जानकारी के अनुसार सभी श्रद्धालु पूर्णमासी के अवसर पर जैथरा से गंगा स्नान करने के लिए जा रहे थे. अचानक ट्रैक्टर-ट्रॉली पटलने से यह दर्दनाक हादसा हुआ. सूचना मिलते ही जिले के आला अधिकारी और पुलिस बल घटना स्थल पर पहुंचे हैं. राहत कार्य जारी है.
जानकारी के अनुसार थाना दरियावगंज पटियाली मार्ग पर ग्राम गढ़ई के पास ट्रैक्टर में सवार होकर 24 श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए जा रहे थे. तभी ट्रैक्टर ट्रॉली तालाब में पलट गई और 24 लोगों की मौत हो गई है. ग्रामीणों द्वारा राहत बचाव कार्य जारी है. पूरे इलाके में अपरा-तफरी का माहौल है और लोगों की चीख पुकार मची है. तालाब से निकलने वाले श्रद्धालुओं को पटियाली के स्वास्थ्य केंद्र पर भेजा गया है. बताया गया कि ग्राम गढ़िया के पास अज्ञात वाहन को बचाने के चलते ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर तालाब में गिर गई, जिससे यह हादसा हुआ.
शकुंतला देवी पत्नी वीरपाल उम्र 70 वर्ष, उसमा पत्नी शिवम उम्र 24 वर्ष, मीरा पत्नी दिग्विजय सिंह चौहान उम्र 65 वर्ष, सपना पत्नी गौरव उम्र 22 वर्ष, पुष्पा पत्नी सत्येंद्र उम्र 45 वर्ष, शिवम पुत्र मुकेश उम्र 30 वर्ष, शिवम पुत्र मुकेश उम्र 30 वर्ष, देवासी पुत्री शिवम उम्र 6 वर्ष, दीक्षा पुत्री रजनेश उम्र 19 वर्ष, गायत्री पत्नी रजनीश उम्र 52 वर्ष, श्याम लता पत्नी रणवीर उम्र 40 वर्ष, सुनैना पुत्री हरीश उम्र 10 वर्ष, सुनैना पुत्री हरीश उम्र 10 वर्ष, गुड्डी पत्नी खुन्नी लाल 75 वर्ष, गुड्डी पत्नी खुन्नी लाल 75 वर्ष, सिद्धू पुत्र गौरव उम्र डेढ़ वर्ष, कुलदीप पुत्र मुकेश उम्र 7 वर्ष, संध्या पुत्री मुकुट उम्र 5 वर्ष, शिवांगी पत्नी राजेश उम्र 25 वर्ष, मीरा पत्नी राजपाल उम्र 55 वर्ष, कार्तिक पुत्र राजेश 4 वर्ष, पायल पुत्री राजेश दो महीने की, लड्डू पुत्र मुकुट 3 वर्ष, अंजलि पत्नी मुकुट 24 वर्ष, जवित पत्नी संजीव उम्र 25 वर्ष.
मुख्यमंत्री योग आदित्यनाथ से हादसे पर दुख जताया है. सीएम योगी ने संज्ञान लिया है. उन्होंने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं. सीएम योगी ने मृतकों के परिजनों को तत्काल 2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिए हैं. वहीं गंभीर रूप से घायलों को 50 हजार रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है.
इस भीषण हादसे के बाद सीएम योगी ने लोगों से अपील की है कि, ट्रैक्टर-ट्रॉली का उपयोग केवल कृषि कार्यों और माल ढुलाई के कामों में ही उपयोग करें. उन्होंने अपने एक्स पर लिखा है, प्रिय प्रदेश वासियो, मेरी अपील है कि ट्रैक्टर-ट्रॉली का उपयोग सिर्फ कृषि कार्यों और माल ढुलाई के लिए ही करें. इससे सवारियों की ढुलाई कदापि न करें.
जीवन अमूल्य है, कृपया लापरवाही न बरतें.
Watch Video
First Updated : Saturday, 24 February 2024