महिला के ऊपर समूचे ईंट से हमला: विपक्षियों के निशाने पर सीएम योगी, वीडियो वायरल

Viral Video: कुशीनगर से मारपीट का एक भयानक वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि किस तरह से एक शख्स महिला के ऊपर समूचे ईंट से हमला कर रहा है. 

Viral Video: कुशीनगर जिले के हनुमानगंज थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव में सोमवार को दो पक्षों के बीच एक गंभीर मारपीट की घटना हुई. मारपीट का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस हिंसक झगड़े में लाठी-डंडे, ईंट और पत्थर जमकर चले. मारपीट के दौरान कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. अब इसपर राजनीतिक हमले शुरू हो गए हैं. 

दरअसल, घटना की जड़ पुराने रास्ते के विवाद में है, जो हनुमानगंज गांव के पूर्व प्रधान नागेन्द्र चौधरी और राबड़ी देवी के परिवार के बीच था. सोमवार को यह विवाद उग्र हो गया और दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. पुलिस ने पहले दोनों पक्षों को समझाने की कोशिश की, लेकिन इसके बाद फिर से दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और हिंसा बढ़ गई. एक पक्ष ने महिलाओं और लड़कियों पर भी ईंट-पत्थर फेंके, जिससे स्थिति और बिगड़ गई. 

2 आरोपियों की हुई गिरफ्तारी

पुलिस ने इस मामले में 6 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है और 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. कांग्रेस ने इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर योगी सरकार पर निशाना साधा है. 

तीन की हालत गंभीर

घटना के वीडियो में हिंसक मारपीट साफ देखी जा सकती है, और पुलिस ने अब आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. इस घटना में घायल हुए लोगों को  तुर्कहां के सीएचसी में भर्ती कराया गया.  जिनमें से तीन की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है.

घटना को लेकर हनुमानगंज थानाअध्यक्ष ने बताया कि 6 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है और दो लोगों की गिरफ्तारी हुई. किसी ने इस खूनी संघर्ष का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है. थाना अध्यक्ष  ने कहा कि मामले में जांच जारी है. आगे कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

calender
20 November 2024, 04:56 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो