आओ देखा न ताव BJP विधायक को जड़े तड़ातड़ तमाचे, VIDEO वायरल
UP News: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी से एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें विधायक योगेश वर्मा को जिला बार संघ के अध्यक्ष अवधेश सिंह ने थप्पड़ जड़ते नजर आ रहे हैं. हालांकि, मौके पर मौदूज पुलिस ने मामले को संभाल लिया. आइये जानें क्या है पूरा मामला?
UP News: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक योगेश वर्मा के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. यह घटना तब हुई जब जिला बार संघ के अध्यक्ष अवधेश सिंह और उनके समर्थकों ने पुलिस की मौजूदगी में विधायक पर हमला किया. घटना के समय पुलिस मौके पर थी और उन्होंने विधायक को वहां से सुरक्षित निकाला. इस पूरी घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें मारपीट की पूरी घटना कैद है.
बताया जा रहा है कि दोनों के बीच में अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक प्रबंध समिति के चुनाव को लेकर अनबन थी. विधायक योगेश वर्मा ने अवधेश सिंह पर इसके चुनाव में धांधली का आरोप लगाया था. इसे कारण अवधेश सिंह उन पर भड़के हुए थे. आइये जानें पूरा मामला.
वीडियो हुआ वायरल
वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि विधायक योगेश वर्मा सामने से आ रहे हैं. उसी दौरान जिला बार संघ के अध्यक्ष अवधेश सिंह आते हैं और विधायक को थप्पड़ मार देते हैं. इसके बाद विधायक भी गुस्से में आकर प्रतिक्रिया देने की कोशिश करते हैं, लेकिन तभी अवधेश सिंह के समर्थक वहां पहुंच जाते हैं और विधायक पर हमला करने लगते हैं. पुलिसकर्मियों ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए हस्तक्षेप किया और विधायक को वहां से दूर ले गए.
क्या विधायक बनेगारे तू...लखीमपुर में भाजपा विधायक योगेश वर्मा को बार एसोसिएशन संघ के अध्यक्ष अवधेश सिंह ने थप्पड़ जड़ दिया। कुछ और लोगों ने भी विधायक को पीटा। इसके बाद विधायक समर्थकों ने अवधेश सिंह को पीट दिया।#UPnews #viralvideo #lakheempur pic.twitter.com/oba8CLB0RK
— shyamdatt chaturvedi (अंश्मीवक्ता) (@ShyamDatt_C) October 9, 2024
चुनाव में धांधली का आरोप
यह विवाद लखीमपुर खीरी के अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक प्रबंध समिति के चुनाव से संबंधित बताया जा रहा है. आरोप है कि बैंक में पिछले कई सालों से चुनाव गुपचुप तरीके से हो रहे हैं और इस बार भी इसी तरह की प्रक्रिया अपनाने की कोशिश की जा रही थी. चुनाव को लेकर डेलीगेट और चेयरमैन के दावेदारों ने इसका विरोध किया था. विधायक का आरोप है कि अवधेश सिंह अपनी पत्नी को बैंक का चेयरमैन बनाने के लिए चुनाव में धांधली कर रहे हैं.
विधायक ने जताई आपत्ति
विधायक योगेश वर्मा के अनुसार, बैंक के लगभग 10,000 से अधिक शेयरधारक वोटिंग के माध्यम से डेलीगेट और चेयरमैन का चुनाव करते हैं. इस चुनाव के लिए 11 अक्टूबर को अंतिम सूची का प्रकाशन और 14 अक्टूबर को मतदान होना है. बुधवार को उम्मीदवारों की आपत्तियों का निस्तारण होना था, लेकिन नोटिस को किसी ने फाड़ दिया. इस जानकारी के बाद विधायक ने मौके पर पहुंचकर विरोध जताया और चुनाव में धांधली की कोशिश का आरोप लगाया.