Lok Sabha Election 2024: लोकसभा 2024 के चुनाव को देखते हुए लगभग सारी पार्टियां अपनी-अपनी रणनीति बनाकर मैदान में उतरने के लिए तैयार हैं. जबकि इसी बीच उत्तर प्रदेश की राजनीति गर्मा गई है, दरअसल चर्चा का विषय बनी हुई हैं समाजावादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव. मिली जानकारी के अनुसार बीजेपी सांसद हेमा मालिनी व बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत चुनावी मैदान में उतर सकती हैं. हालांकि इस सवाल को लेकर डिंपल यादव के पति एवं सपा मुखिया अखिलेश यादव ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
बता दें कि सपा मुखिया व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से जब इस बात को लेकर सवाल किया गया कि, क्या डिंपल यादव के खिलाफ बीजेपी हेमा मालिनी और कंगना रनौत मैदान में उतर सकती है. इस सवाल जवाब देते हुए सपा मुखिया अखिलेश यादव ने हंसते हुए बताया कि, इससे अच्छा चुनाव और क्या होगा. आगे कहा कि सोचो अगर ऐसा हो जाए तो कितना शानदार चुनाव होगा. बीजेपी को वोट ढूंढने पड़ेंगे कि वोट कहां हैं, इस तरह का चुनाव होता है तो, इससे अधिक शानदार व ऐतिहासिक क्या होगा.
आपको बता दें कि वर्तमान समय में डिंपल यादव उत्तरप्रदेश की मैनपुरी लोकसभा से सांसद हैं. वहीं मैनपुरी को सपा का गढ़ बताया जाता है, जिसकी एक वजह यह भी है कि, समाजवादी पार्टी के गठन के उपरांत से लेकर अभी तक कोई पार्टी मैनपुरी में जीत हासिल नहीं कर पाई है. दूसरे तरफ सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद मैनपुरी लोकसभा सीट से उपचुनाव में डिंपल यादव ने 2.80 लाख से ज्यादा वोटों से बीजेपी के रघुराज सिंह शाक्य को हराया था. इतना ही नहीं इससे पूर्व डिंपल यादव कन्नौज से 2 बार सांसद भी रह चुकी हैं.
दरअसल हेमा मालिनी वर्तमान समय में मथुरा से सांसद हैं. हेमा मालिनी ने वर्ष 2014- 2019 के चुनाव में लाखों वोटों के अंतराल पर अपनी जीत दर्ज की थी. जबकि सूचना मिल रही है कि, इस बार हेमा मालिनी का टिकट यहां से कट सकता है. साथ ही बीते कुछ दिनों पूर्व कंगना रनौत ने भी आने- वाले लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चाओं पर सहमति दी थी. जबकि गुजरात के द्वारिकाधीश पहुंची कंगना रनौत ने लोकसभा चुनाव लड़ने के प्रश्न पर जवाब दिया था कि, श्री कृष्ण की कृपा रही तो वह जरूर चुनाव लड़ेंगी. First Updated : Friday, 24 November 2023