Lucknow News: कोर्ट में फायरिंग के दौरान घायल बच्ची को देखने के लिए अस्पताल पहुंचे CM योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अस्पताल में उस व्यक्ति से मुलाकात की, जो कल कोर्ट में हुई फायरिंग में घायल हो गया था, जहां गैंगस्टर संजीव उर्फ जीवा मारा गया था।

Sagar Dwivedi
Edited By: Sagar Dwivedi

मुख्तार अंसारी के सहयोगी संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा की कल 7 जून बुधवार को लखनऊ को भरी अदालत के अंदर उसे गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड के दौरान कोर्ट परिसर में ही फायरिंग में एक मासूम बच्ची को गोली लगी थी। अब बच्ची की एक्स- रे रिपोर्ट सामने आ गई है। वहीं गुरुवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी लखनऊ के KGMU में भर्ती उस बच्ची से मिलने पहुंचे।


इस हत्याकांड में संजीव माहेश्वरी जीवा हत्याकांड में फायरिंग के दौरान घायल डेढ़ साल बच्ची लक्ष्मी की एक्स-रे रिपोर्ट गुरूवार को आई है। एक्स- रे में दिखाई दे रहा है बच्ची के गोली लगी है। उसका इलाज चल रहा है। बच्ची के साथ ही उसकी मां भी घायल हुई थी। वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री आज मुलाकात कर उनका हाल जाना और इस दौरान उन्होंने डॉक्टरों के साथ बच्ची के स्वास्थ्य को लेकर बातचीत की।

calender
08 June 2023, 12:32 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो