Lucknow: बारिश बन रही आफत, लखनऊ में मायावती के ₹60 लाख के हाथी पर गिरी बिजली 

अंबेडकर पार्क में लगे 60 लाख रुपए के एक हाथी की मूर्ति पर बिजली गिरी जिससे वह मूर्ति क्षतिग्रस्त हो गई.

Akshay Singh
Edited By: Akshay Singh

Heavy Rain: लखनऊ समेत उत्तर प्रदेश के तमाम शहरों में लगातार भारी बारिश हो रही है जिसके चलते कई इलाकों में पानी भी भर गया. बारिश के साथ-साथ बादलों के गर्जने और बिजली गिरने के अलावा आंधी-तूफान से भी लोग परेशान हो रहे हैं. इसी क्रम में लखनऊ के अंबेडकर पार्क में बिजली गिरी जिससे नुकसान हो गया.

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो अंबेडकर पार्क में लगे 60 लाख रुपए के एक हाथी की मूर्ति पर बिजली गिरी जिससे वह मूर्ति क्षतिग्रस्त हो गई. बता दें की मायावती के सरकार में इस पार्क का निर्माण करवाया गया था जिसमें अनेक हाथियों की मूर्तियां लगाई गई है. 

उत्तर प्रदेश में भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग ने पहले ही अलर्ट जारी किया है जिसके बाद से बताया जा रहा है कि रविवार से अब तक  लगातार भारी बारिश का दौर जारी है.

प्रदेश में बारिश के चलते राज्य सरकार ने अलर्ट जारी कर दिया है. बता दे की हो रही बारिश और बिजली गिरने की घटना से अब तक एक दर्जन से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है.

calender
11 September 2023, 10:27 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो