सास की तेरहवीं में शामिल होने आई महिला ने तीन बच्चों संग तालाब में लगाई छलांग, डिप्रेशन और पारिवारिक तनाव की जांच में जुटी पुलिस
Uttar Pradesh के Maharajganj जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक महिला अपने तीन मासूम बच्चों के साथ तालाब में कूद गई। इस हादसे से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। सूचना मिलते ही Police और गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंची। समाचार लिखे जाने तक एक बच्चे का शव बरामद कर लिया गया था, जबकि महिला और दो बच्चों की तलाश जारी है। घटना के पीछे की वजह जानने की कोशिश की जा रही है।

यूपी न्यूज. यूपी के भदोही जिले में दुर्गागंड थाना के गांव जद्दोपुर में गुरुवार सुबह एक दिल दहला वाली खबर सामने है. गांव की रहने वाली 35 वर्षीय अन्नू देवी ने अपने तीन छोटे-छोटे बच्चों के साथ तालाब में छलांग लगा दी. इस घटना से पूरे गांव में गमगीन माहौल हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और गोताखोरों की टीम तालाब में पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। फिलहाल पुलिस को अन्नू देवी के सबसे छोटे बेटे दिव्यांश (3) का शव तालाब में तैरता हुआ मिला है। बाकी बच्चों दीक्षा (8) और सूर्यांश (6) की तलाश जारी है।
सास की तेरहवीं में शामिल होने आई थी अन्नू देवी
मिली जानकारी के अनुसार, अन्नू देवी अपने परिवार के साथ मुंबई में रहती थीं। कुछ दिन पहले ही वह अपनी सास चमेलिया देवी की तेरहवीं में शामिल होने के लिए अपने गांव जद्दोपुर आई थीं। सास की मौत से अन्नू देवी गहरे सदमे में थीं और अक्सर रोते हुए कहती थीं – "अब मैं किस पर भरोसा करूंगी?"
आत्महत्या की आशंका, जांच जारी
गुरुवार सुबह वह अपने तीनों बच्चों को लेकर गांव के पास बने तालाब पर पहुंचीं और उसमें कूद गईं। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के सैकड़ों ग्रामीण तालाब के पास इकट्ठा हो गए। दुर्गागंज थाना प्रभारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह मामला आत्महत्या का लग रहा है, लेकिन वास्तविक कारणों की जांच की जा रही है।
गांव में चर्चा है कि अन्नू देवी पारिवारिक कलह या मानसिक तनाव से परेशान थीं, जिसकी वजह से यह दर्दनाक कदम उठाया गया। हालांकि, पुलिस ने अभी किसी ठोस कारण की पुष्टि नहीं की है।
गांव में मातम का माहौल
इस घटन के बाद पूरे गांव में मातम छा गया. पीड़ित परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. गांव के लोगों ने प्रसासन से मामले की गंभीर जांच कर सच्चाई सामने लाने और पीड़ित परिवार को इंसाफ दिलाने की मांग की है.