Mainpuri Murder case : गांव अरसारा में सुभाष के घर शुक्रवार को दूसरी बहू आई थी। घर में खुशियों का माहौल बना हुआ था। नई नवेली दुल्हन के साथ दूल्हा ने दर शाम तक सभी रस्में पूरी की । इस दौरान हंसी खुशी का माहौल देर रात तक चला। शनिवार की सुबह अचानक शादी की खुशियों में चीख पुकार में तब्दील हो गई।?
21 जून बुधवार को बेटे सोनू की शादी से पहले सुभाष ने गांव वालों को दावत दी थी । घर खुशियों का माहौल था। अगले गिन 22 जून को सोनू बरात लेकर अपनी दुल्हन सोनी को लेने के लिए गया हुआ था। शुक्रवार 23 जून को बरात वापस आई फिर रिश्तेदारों व परिचित के बीच शादी की रस्में की गई थीं।
यह सिलसिला देर शाम तक चला इसके बाद डीजे चला और घर के सभी लोगों ने देर रात तक डांस किया। देर रात करीब 2 बजे सभी लोग सो चुके थे। उसी दौरान सोनू पत्नी के पास सोने के लिए चला गया। वहीं भुल्लन अपने दोस्त और बहनोई के साथ बरामदे में मंडप के पास गद्दे पर लेटा था।
सुभाष और इसकी पत्नी और बेटी घर के बाहर सो रहे थे। सुबह होते ही शादी की खुशियों वाले घर में अचानक चीख पुकार मचने लगी। छत से लेकर बाहर बरामदे तक खून ही खून नजर आ रहा था। जिसे देख परिवार में चीख पुकार मचने लगी। हत्या को अंजाम देने के बाद आरोपी ने खुद आत्महत्या कर ली। ?
मैनपुरी के किशनी गांव नें गोकुलपुर अरसारा में शनिवार की सुबह बड़े भाई ने 2 भाइयों नवविवाहित बहू, भाई के दोस्त समेत 5 लोगों की फरसा से काट कर हत्या कर दी। इसके बाद अपनी पत्नी और मां पर आरोपी ने हमला किया, लेकिन दोनों वहां से अपनी जान बचाकर भाग निकली।
पिता ने बेटे को रोका तो उसने पिता के हाथ में फरसा मार दिया। जिससे वह घायल हो गया सभी लोगों को मौत के घाट उतारने के बाद आरोपी ने आत्महत्या कर ली। वहां मौजूद लोगों ने तुरंत इस मामले में पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने अपनी जांच शुरू की। First Updated : Sunday, 25 June 2023