निकाय चुनाव में ड्यूटी के दौरान मैनपुरी SDM का निधन, दिल का दौरा पड़ने से गई जान
उत्तरप्रदेश में निकाय चुनाव के पहले चरण के प्रदेश के 9 मंडलों के 37 जिलों में सुबह 7 बजे से मतदान जारी है। इस दौरान, मैनपुरी से एक दुखद खबर सामने निकल कर आ रही है। ड्यूटी के दौरान SDM वीरेंद्र कुमार मित्तल का निधन हो गया।
हाइलाइट
- निकाय चुनाव में ड्यूटी के दौरान मैनपुरी SDM का निधन
UP Nikay Chunav 2023: उत्तरप्रदेश में निकाय चुनाव (UP Nikay Chunav) के पहले चरण के प्रदेश के 9 मंडलों के 37 जिलों में सुबह 7 बजे से मतदान जारी है। बृहस्पतिवार को शाम 6 बजे तक वोटिंग होगी। इस दौरान, मैनपुरी से एक दुखद खबर सामने निकल कर आ रही है। ड्यूटी के दौरान उप जिलाधिकारी (SDM) वीरेंद्र कुमार मित्तल की मौत हो गई है।
आशंका जताई जा रही है कि एसडीएम की मौत दिल का दौरा पड़ने की वजह से हुई। एसडीएम वीरेंद्र कुमार मित्तल नगर पंचायत ज्योंति खुढिया के चुनाव अधिकारी थे। वीरेंद्र कुमार मित्तल कलेक्ट्रेट पर अतिरिक्त डिप्टी कलेक्टर पद पर तैनात थे। एसडीएम वीरेंद्र कुमार मित्तल के परिवार को सूचना दे दी गई है। मैनपुरी एसडीएम के निधन के बाद अधिकारियों में हड़कंप मच गया। एसडीएम के निधन पर समाजवादी पार्टी ने शोक जताया है।
अपर जिलाधिकारी (ADM) रामजी मिश्रा ने यहां बताया कि मैनपुरी के उपजिलाधिकारी वीरेन्द्र कुमार मित्तल की नगर पंचायत ज्योति खुदिया के निर्वाचन अधिकारी के तौर पर ड्यूटी लगी थी। वह चुनाव ड्यूटी कर रहे थे तभी अचानक बेसुध होकर गिर गये। उन्हें आनन-फानन में जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उन्होंने आशंका जतायी कि मित्तल की मृत्यु दिल का दौरा पड़ने से हुई है। इस मामले में आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।