Maneka Gandhi News: मेनका गांधी के बयान पर अखिलेश ने भाजपा को घेरा- इस्कॉन पर आरोप किसी बड़े षड्यंत्र का संकेत

Maneka Gandhi News: भाजपा सांसद मेनका गांधी के इस्कॉन पर दिए गए बयान में अब सियासत तेज हो गई है. इस बयान पर अब देश की राजनीति गरमागई हैं.

Sagar Dwivedi
Edited By: Sagar Dwivedi

Maneka Gandhi News: भाजपा सांसद मेनका गांधी के इस्कॉन पर दिए गए बयान में अब सियासत तेज हो गई है. इस बयान पर अब देश की राजनीति गरमागई हैं. अब इस मामले को लेकर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव ने बुधवार 27 सितंबर को भाजपा पर जमकर निशाना साधा है. 

इस पर बयान पर अखिलेश यादव ने ट्वीटर (X) पर ट्वीट कर लिखा कि, भाजपाइयों ने पहले भूमाफ़ियों से मिलकर राधास्वामी सत्संग को निशाना बनाया और भाजपा के लोग अब गोपालक भगवान कृष्ण के उपासकों पर ही कसाइयों को गाय बेचने का वीभत्स आरोप लगा रहे हैं."

आगे उन्होंने लिखा कि, "विश्वभर के ISKCON के अनुयायी इस आरोप से व्यथित और दुखी हैं. भाजपा सरकार को स्पष्टीकरण देना ही होगा क्योंकि इसका संबंध सिर्फ़ प्रदेश व देश से ही नहीं है बल्कि अंतरराष्ट्रीय छवि से भी है क्योंकि कृष्ण चेतना को समर्पित ISKCON का विस्तार सम्पूर्ण विश्व में है."

जनता का सवाल ये है कि भाजपा के लोग किस वजह से समाज में ऐसा वैमनस्य फैलाना चाहते हैं और किसके कहने पर? इस्कॉन पर आरोप किसी बड़े षड्यंत्र का संकेत है.

 

क्या कहा था मेनका गांधी?

मेनका गांधी ने आंध्र प्रदेश के अनंतपुर स्थित इस्कॉन की एक गौशाला का जिक्र करते हुए कहा, "एक बार मैं वहां गई थी. जहां मैंने देखा कि पूरी गौशाला में एक भी गाय ऐसी नहीं थी जो जो दूध न देती हो. न ही कोई बछड़ा मिला. इसका मतलब साफ है कि वो लोग (इस्कॉन) दूध न देने वाली गायों और बछड़ों को बेच देते हैं."

उन्होंने कहा, "इस्कॉन की तरफ से ये दावे होते रहे हैं कि वो जितना करते हैं उतना कोई नहीं करता. वे सड़कों पर 'हरे राम हरे कृष्ण' गाते हैं. फिर वो कहते हैं कि उनका पूरा जीवन दूध पर निर्भर है. लेकिन शायद ही किसी ने इतने मवेशी कसाईयों को नहीं बेचे हैं जितने उन्होंने बेचे हैं." 

calender
27 September 2023, 06:01 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो