Gyanvapi Survey: ज्ञानवापी परिसर के सर्वे में कई बड़े खुलासे, तहखाने में मंदिर के गर्भगृह होने का दावा
Gyanvapi Survey: ज्ञानवापी परिसर के सर्वे को लेकर रोज नए खुलासे हो रहे हैं. सर्वे की शुरुआत में ही दावा किया गया था कि मस्जिद के अंदर मंदिर होने के कई साक्ष्य मिले हैं.
Gyanvapi Survey: ज्ञानवापी परिसर में बने तहखानों में मंदिर के गर्भगृह होने का दावा किया गया है. ये दावा श्री आदिमहादेव काशी धर्मालय मुक्ति न्यास के प्रबंध ट्रस्टी डॉ रामप्रसाद सिंह ने किया है. उन्होने कहा कि इसका सर्वे मशीने के ज़रिए कराया जाए ताकि और सुबूत मिल सकें. ऐसी ही मांग हिंदू पक्ष कोर्ट में पहले भी कर चुका है. इसके चलते ही एएसआइ के सर्वे को अहम माना जा रहा है.
डॉ रामप्रसाद सिंह का कहना है कि ज्ञानवापी परिसर में तहखाने के कई हिस्सों और दीवारों को बंद कर किया गया है. डॉ रामप्रसाद सिंह के मुताबिक, तहखाना चार हिस्सों में बंटा है. दक्षिण से लेकर उत्तरी दीवार तक लंबा और पश्चिमी दीवार से परिसर के आधे हिस्से तक है. आधे हिस्से में दक्षिण की ओर व्यास जी का कमरा है, इसमे ताला लगा हुआ है, जिसकी चाबी अंजुमन इंतज़ामिया के पास है.
इसके पहले भी सर्वे में तहखाने के अंदर कई महत्वपूर्ण साक्ष्य मिलने का दावा किया गया. जिसमें एडवोकेट कमिश्नर विशाल सिंह की ने एक रिपोर्ट दी जिसमें लिखा गया है कि ''तहखानों की दीवारों पर त्रिशूल, खंभों पर घंटी, फूल, पत्तियों के आकार की कलाकृतियां बनी होने का दावा किया गया.