गाजियाबाद में बारिश के चलते कई इलाकों में जलभराव, सड़के बनी तालाब, लालकुआं पर गड्ढे में पलटी कार
Gaziabad News: गाजियाबाद में शनिवार को पूरी रात रुक - रुककर बारिश होती रही, जिससे मौसम में ठंडक आ गई. दूसरे दिन रविवार की सुबह से ही मौसम काफी सुहावना हो गया.
Gaziabad News: कुछ दिनों से गर्मी ने हर तरफ अपना हाहाकार मचाया हुआ था. तपती धूप से परेशान लोगों को अब जाकर मौसम ने राहत दे दी है. लेकिन साथ ही साथ जहां लोगों को बारिश ने गर्मी से राहत दी है वहीं दूसरी तरफ एक आफत भी खड़ी कर दी है. गाजियाबाद में शनिवार को पूरी रात रुक - रुककर बारिश होती रही, जिससे मौसम में ठंडक आ गई. दूसरे दिन रविवार की सुबह से ही मौसम काफी सुहावना हो गया. बारिश शांत है लेकिन आसमान में काले - काले बादल छाए हुए हैं.
#PawanKalyan followers along with him even in heavy rain pic.twitter.com/aZHcS9hdjB
— Rusthum (@RusthumHere) September 9, 2023
लोगों उठा रहे सुहावने मौसम का लुत्फ
तापमान की बात करें तो न्यू्नतम तापमान घटकर 23 डिग्री सेल्सियस तक पहुंत गया है. लोग इस सुहावने मौसम को लुत्फ उठा रहे हैं. मौसम विभाग के अनुसार रविवार को पूरे दिन आसमान में बादल छाए रहेंगे वहीं सोमवार को कुछ मौसम साफ होने की उम्मीद जताई जा रही है.
बारिश से लोगों की बड़ी परेशानियां
इधर, जहां बारिश ने लोगों को चिलकती गर्मी से राहत प्रदान की है वहीं दूसरी तरफ गाजियाबाद के कई इलाकों में जलभराव होने की हालात से लोग काफी परेशान हो रहे हैं. आने - जाने में लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. गाजियाबाद के सबसे VIP एरिया इंदिरापुरम की सड़कों की हालात काफी खराब है. जरा सी बारिश में सड़के तालाब बन चुकी हैं.
बता दें कि लाल कुआं के पास बारिश के कारण पानी से भरे गड्ढे में एक कार बेकाबू होकर देर रात पलट गई. जिसको अब तक हटाया भी नहीं जा सका है. हालात इतनी खराब है कि सड़क पर घुटनों तक पानी भर गया है. जिसके कारण लालकुआं पर बार - बार जाम लग रहा है. वहीं गाजियाबाद के ही सिद्धार्थ विहार इलाके में टूटी सड़क के कारण जलभराव हो गया है जिससे राहगीरों को काफी परेशानी हो रही है.