Loksabha Election 2024: लोकसभा का चुनाव अकेले लड़ने के फैसले पर अडिग मायावती, 2024 चुनावी तैयारियों का लिया जायजा

Loksabha Election 2024: केंद्र और यूपी समेत विभिन्न राज्य सरकारों की संकीर्ण जातिवादी और जनविरोधी नीतियों और कार्यप्रणाली के कारण हालात तेजी से बदल रहे हैं. लोग बहुकोणीय संघर्ष का रास्ता चुनने को आतुर दिख रहे हैं.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

हाइलाइट

  • BJP भी सपा व कांग्रेस की तरह अपने काम के बल पर वोट मांगने की हालत में नहीं

Loksabha Election 2024: बसपा सुप्रीमो मायावती 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव के बाद अब 2024 लोकसभा के चुनाव की तैयारियों में जुट गई हैं. मायावती ने गुरुवार यानी 30 नवंबर को लखनऊ में  पार्टी के पदाधिकारियों के साथ बैठक बुलाई. बैठक में लोकसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया और साथ ही संगठन के विस्तार और प्रत्याशियों के चयन को लेकर चर्चा की. मायावती ने लोकसभा चुनाव में अकेले चुनाव लड़ने को लेकर हो रही अटकलों को लेकर साफ़ कर दिया है, उन्होंने कहा कि वह 2024 के रण में अकेले ही चुनाव लड़ेंगी और बेहतर चुनाव के परिणाम हांसिल करेंगी. पार्टी के सभी से अच्छे परिणाम हांसिल करने के लिए पूरी ईमानदारी से काम करने की नसीहत दीं.

"लोकसभा चुनाव के परिणाम देशहित में"

मायावती ने आगे कहा कि केंद्र और यूपी समेत सभी राज्य सरकारों की संकीर्ण, जातिवादी और जनविरोधी नीतियों और कार्यप्रणाली के कारण हालात तेजी से बदल रहे हैं. लोग बहुकोणीय संघर्ष का रास्ता चुनने को लेकर आतुर दिख रहे हैं. ऐसे में इस बात की प्रबल संभावना है कि अगला लोकसभा चुनाव दिलचस्प होने वाला है और निर्णय देशहित में होने की पूरी संभावना है और जिसमें कि बसपा की भूमिका अहम होगी.

अन्य पार्टियों के हवा-हवाई बातों में नहीं आना है- मायावती
मायावती ने बीजेपी को आढे़ हातों में लेते हुए कहा कि बीजेपी भी सपा और कांग्रेस कि तरह अपने कार्य के दम पर वोट मांगने के स्थिति में नहीं है. सभी पार्टियाँ स्वार्थ की राजनीति करती है. उन्होंने महाजन समाज को इससे सावधान रहने की बात कही है और सभी को किसी के बहकावे में नहीं आने को कहा है. उन्होंने आगे कहा कि किसी के हवा हवाई बातों में नहीं आना है.

बता दें कि मायावती ने 6 दिसंबर को संविधान के निर्माता भारतरत्न बाबा साहब डा. भीमराव आंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस को पार्टी की परंपरा के अनुसार युपी सहित पूरे देश में मिशनरी भावना के तरह मनाने का निर्देश दिया.

calender
30 November 2023, 06:54 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो