Meerut News: मेरठ के पूर्व सांसद शाहिद अखलाक का बेटा दानिश अखलाक रेप मामले में गिरफ्तार

Meerut News: मेरठ से एक दिल दहला देने वाला मामले सामने आया है. जहां पूर्व मेयर और पूर्व बीएसपी सांसद शाहिद अखलाक के बेटे दानिश अखलाक पर लड़की को जाल में फंसाकर उसके साथ रेप करने का आरोप है.

Meerut News: मेरठ से एक दिल दहला देने वाला मामले सामने आया है. जहां पूर्व मेयर और पूर्व बीएसपी सांसद शाहिद अखलाक के बेटे दानिश अखलाक पर लड़की को जाल में फंसाकर उसके साथ रेप करने का आरोप है. 

मेयर और सासंद एक बड़ी जिम्मेदारी वाला पद होता है, जिनपर जनता भरोसा करके उन्हें चुनती है. लेकिन उनके परिवार का ही लाल उन्हीं लोगों का शोषण करें तो क्या होगा. एक ऐसे ही मामले में पुलिस ने पूर्व सांसद शाहिद अखलाक के रंगीन मिज़ाज वाले बेटे दानिश अखलाक को गिरफ्तार किया है. 

दानिश की गिरफ्तारी के बाद पुलिस को उसके खिलाफ कुछ अहम सबूत भी हाथ लगे हैं. उसके मोबाइल फोन से भी कई अहम सबूत हाथ लगने की भी बात सामने आई है. आरोप यह है कि दिल्ली की एक लड़की से खुद को अविवाहित बताकर उससे पहले दोस्ती की उसको यह भी बताया कि वह पूर्व सांसद को बेटा है, इसके बाद दिल्ली के हॉजकास इलाके में दोनों की मुलाकात हुई. लड़की जब उस पर भरोसा करने लगी तो दानिश ने उसे मेरठ बुलाया और दिल्ली - दहरादून के हाईवे पर स्थित एक होटल के रुम में ले गया. यहां उसने सबसे पहले शराब पी और लड़की के साथ रेप किया. इसके बाद दानिश ने लड़की को इस बात का भरोसा दिलाया कि वह उसका साथ कभी भी नहीं छोड़ेगा और उसके साथ शादी भी करेगा. इस सब के दौरान उसने लड़की का अश्लील वीडियो भी बना लिया. जब लड़की को यह पूरा मांजरा समझ आया तो उसने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई.  


 

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो