Noida Metro Aqua Line: एक्वा लाइन पर मेट्रो का समय बदला, 21 से 25 सितंबर तक रहेगी यही टाइमिंग

Noida Metro Aqua Line: यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो के चलते एक्वा लाइन पर मेट्रो के समय में बदलाव किया गया है. 4 दिनों तक साढ़े सात मिनट के अंतराल पर होगा मेट्रो का संचालन.

Shabnaz Khanam
Shabnaz Khanam

हाइलाइट

  • यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो के चलते बदली टाइमिंग
  • 21 से 25 सितंबर तक रहेगा बदलाव

Noida Metro Aqua Line: यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 21 से 25 सितंबर 2023 तक इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट, ग्रेटर नोएडा में आयोजित किया जाना है. यहां तक पहुंचने के लिए सीधे नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (एनएमआरसी) की एक्वा लाइन में यात्रा कर सकते हैं. एक्वा लाइन का नॉलेज पार्क - II मेट्रो स्टेशन यहां के बहुत करीब है. इसके लिए ही एक्वा लाइन पर मेट्रो की टाइमिंग को बदल दिया गया है. 

यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो के 21 सितंबर से 25 सितंबर तक चलेगा. जिसके दौरान इन दिनों एक्वा लाइन पर मेट्रो की टाइमिंग को भी बदल दिया गया है, ये बदलाव इस लिए किया गया ताकि लोग वहां आसानी से पहुंच सकें. 

हर सात मिनट पर आएगी मेट्रो 

आमतौर पर मेट्रो मेट्रो का संचालन 15-20 मिनट के अंतरान के बीच किया जाता है. लेकिन इस शो के चलते हर मेट्रो साढ़े सात मिनट के अंदर स्टेशन पर आ जाएगी. मेट्रो फ्रिक्वेंसी को बढ़ाने का मकसद है कि लोग वहां पर ज़्यादा से ज़्यादा संख्या पहुंचे. 

आठ मेट्रो स्टेशन पर दी जा रही पार्किंग की सुविधा

ट्रेड शो में गाड़ियों की पार्किंग के लिए कम जगह है. जिसके लिए यात्रियों की गाड़ियों की पार्किंग की सुविधा आठ स्टेशन पर दी जा रही है. यात्री सेक्टर-51, 76, एनएसईजेड, 142, 137, परी चौक, अल्फा-वन और डेल्टा-वन मेट्रो स्टेशन पर अपने गाड़ियों को पार्किंग में खड़े कर मेट्रो से यात्रा कर सकेंगे.

यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो से सीधी कनेक्टिविटी के लिए एक्वा लाइन को सीधे यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो स्थल से जोड़ेगी. एक्वा लाइन के यात्री एक्वा लाइन के नॉलेज पार्क - II स्टेशन की यात्रा कर सकते हैं, जो आयोजन स्थल से निकटतम मेट्रो स्टेशन से लगभग 500 मीटर की दूरी पर है.

आपको बता दें कि मेट्रो का संचालन सुबह 08:00 बजे से रात के 10:00 बजे तक हर 7.5 मिनट पर किया जाएगा. 

calender
21 September 2023, 09:29 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो