पुलिस मुठभेड़ में घायल हुआ बदमाश, एक फरार; लूटी हुई ऊबर कार बरामद

पुलिस ने बताया कि अभियुक्त के कब्जे से थाना क्षेत्र सूरजपुर से 16 सितंबर को ऊबर चालक को घायल कर लूटी गयी टैक्सी वेगनार कार यूपी 84 एटी 8380 व हथियार बरामद हुआ है. 

Tahir Kamran
Edited By: Tahir Kamran

Greater Noida/Santosh Pathak: दिल्ली एनसीआर में लाख कोशिशों के बाद भी अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला ग्रेटर नोएडा का है. ग्रेडर नोएडा के थाना सूरजपुर क्षेत्र इलाके में पुलिस की दो ऊबर कैब लुटेरों से मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में एक लुटेरे के पैर में गोली लग गई जबकि उसका एक साथी वहां से फरार होने में कामयाब रहा.

चैकिंग के दौरान पुलिस पर किया फायर

एडीसीपी सेंट्रल नोएडा हृदयेश कठेरिया ने बताया कि जुनपत गोल चक्कर थाना क्षेत्र में सूरजपुर पुलिस द्वारा चैकिंग की जा रही थी तभी सामने से तेज रफ्तार से आती एक सफेद रंग की वैगनार कार, जिस पर नंबर प्लेट नहीं लगी थी, को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया. रुकने के बजाय कार सवारों ने पुलिसकर्मियों पर जान से मारने की नीयत से फायर किया.

मुठभेड़ में एक बदमाश घायल
जवाबी कार्यवाही करते हुए पुलिस ने कार सवारों पर फायरिंग की. पुलिस की फायरिंग में एक बदमाश गौतम चौहान पुत्र शेरसिंह चौहान निवासी गुलिस्तानपुर थाना सूरजपुर घायल हो गया.

एक आरोपी की तलाश जारी 
घायल बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और उसे इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया जबकि उसका एक साथी मौके से फरार होने में कामयाब रहा. पुलिस द्वारा आरोपी की तलाश की जा रही है. 

लूटी गई वैगनार कार बरामद
पुलिस ने बताया कि अभियुक्त के कब्जे से थाना क्षेत्र सूरजपुर से 16 सितंबर को ऊबर चालक को घायल कर लूटी गयी टैक्सी वेगनार कार यूपी 84 एटी 8380 व हथियार बरामद हुआ है. 

calender
20 September 2024, 10:30 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो