Moradabad Accident : मुरादाबाद में सड़क हादसा, 10 लोगों की मौत, 13 घायल

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के भगतपुर थाना क्षेत्र में रविवार दोपहर एक भीषण सड़क हादसा हो गया है। हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई है, जबकि एक दर्जन से अधिक घायल हैं।

हाइलाइट

  • मुरादाबाद में सड़क हादसा, 10 लोगों की मौत, 13 घायल

Moradabad Accident: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के भगतपुर थाना क्षेत्र में रविवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया है। हादसे में एक ही परिवार के 10 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 13 लोग घायल है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गंभीर घायलों को जिला अस्पताल से निजी अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

मुरादाबाद एडीएम प्रशासन सुरेंद्र सिंह ने बताया कि मुरादाबाद में हुए पिकअप और डीसीएम की दर्दनाक सड़क हादसे अब तक 10 लोगो की मौत हो गई है और 13 घायलों का इलाज जारी है। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, ये लोग शादी समारोह में जा रहे थे। वहीं घायलों को मुरादाबाद के जिला अस्पताल भेजा गया है और मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

बता दें कि इससे पहले जालौन जिले के माधवगढ़ क्षेत्र में आज रविवार को सुबह बारातियों को ले जा रही एक बस में किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी। इस टक्कर से बस सड़क किनारे खड्ड में जा गिरी और पांच लोगों की मौत हो गई।

26 लोग थे सवार-

पुलिस के अनुसार घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया है। गंभीर रूप से घायल पांच लोगों को निजी अस्पताल रेफर किया गया है। पिकअप वाहन में महिला और पुरुष समेत कुल 26 लोग सवार थे। जिला प्रशासन घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था कर रहा है।

calender
07 May 2023, 08:57 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो