Mukhtar Ansari: हिंदू दोस्त ने तैयार की मुख्तार अंसारी की कब्र... बोले-'मेरा मन बहुत बेचैन है'
Mukhtar Ansari: पूर्वांचल के माफिया मुख्तारी अंसारी के शव को पुलिस की कड़ी सुरक्षा के साथ उसके निवास स्थान गाजीपुर पहुंचाया गया है. मुख्तार अंसारी की कब्र उसके बचपन के हिन्दू दोस्त ने तैयार की है.
Mukhtar Ansari: उत्तर प्रदेश के माफिया मुख्तार अंसारी को आज 10 बजे सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा. गुरुवार को बांदा जेल में मुख्तार अंसारी की तबीयत बिगड़ी गई थी जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. ईलाज के दौरान दिल का दौरा पड़ने से उसकी मौत हो गई. पोस्टमार्टम के बाद उसके शव को परिवार को सौंप दिया गया है. मुख्तार अंसारी के शव को लेकर 26 गाड़ियों का काफिला उसके निवास स्थान गाजीपुर पहुंचा था.
आज यानी शनिवार को मोहम्मदाबाद स्थित कब्रिस्तान में मुख्तार अंसारी के शव को सुबह 10 बजे सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा. बता दें कि, अंसारी की कब्र को खोदने वाला कोई और नहीं बल्कि उसके बचपन का दोस्त है.
हिंदू दोस्त ने तैयार की मुख्तार अंसारी की कब्र
मुख्तार अंसारी की कब्र तीन हिंदुओं ने खोदी हो जो उसके बचपन के दोस्त हैं. कब्र खोदने वाले में से गिरधारी और संजय मुख्तार के बचपन के साथी हैं. मुख्तार के चले जाने से उसके दोस्त काफी दुखी है. गिरधारी ने कहा कि कल शाम 6 बजे हमें मालूम हुआ कि विधायक जी की तबीयत खराब है तब से मेरा मन बेचैन था. उसी दिन रात 9 बजे खबर आई कि उनका निधन हो गया है.
नहीं सोचा था ऐसा भी दिन आएगा...
गिरधारी ने भावुक होते हुए कहा कि मुख्तार मेरा बहुत खास था लेकिन उसके जाने के बाद सब खत्म हो गया. वो आगे कहते हैं कि मैंने नहीं सोचा था कि एक दिन ऐसा भी आएगा जब अपने हाथों से ही दोस्त की कब्र खोदनी पड़ेगी. वहीं संजय बताते हैं कि उनके पास घर बनाने के लिए जमीन नहीं थी. विधायक जी ने हमें अपनी जमीन दी. उन्होंने आगे कहा कि वह बहुत ख्याल रखते थे बचपन से लेकर अब तक उन्होंने हमारे लिए बहुत कुछ किया है.