Mukhtar Ansari News: मुख्तार अंसारी को कुछ ही देर में किया जाएगा सुपुर्द-ए-खाक , तीन हिंदू मजदूरों ने खोदी है कब्र
Mukhtar Ansari News: मुख्तार अंसारी का पार्थिव शरीर कल देर रात उसके आवास स्थान पर लाया गया है. वहीं आज 10 बजे कालीबाग में दफनाया जाएगा. इस बात की जानकारी मुख्तार के भतीजे विधायक सुहैब अंसारी ने सोशल मीडिया पर दी है. तीन हिंदू मजदूरों ने खोदी 7.6 फीट की कब्र
Mukhtar Ansari News: जेल में बंद माफिया सरगना 63 वर्षीय मुख्तार अंसारी की गुरुवार रात बांदा मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान कार्डियक अटैक से मौत हो गई. इसके बाद शुक्रवार को उसके शव का पोस्टमार्टम कर परिवार को सौंप दिया गया. मुख्तार अंसारी को शनिवार को महमूदाबाद स्थित कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा.
मुख्तार अंसारी की कब्र उनके पिता सुभान उल्लाह अंसारी के पास में खोदी गई है वहीं उसके शव को परिवार वालों की मौजूदगी में दफनाया जाएगा. इसके लिए डीआईजी वाराणसी रेंज ओमप्रकाश सिंह, जिलाधिकारी आर्यका अखौरी और एसपी ओमवीर सिंह पुलिस बल के साथ कब्रिस्तान का मुआयना भी किया है.
आज मुख्तार अंसारी के शव को किया जाएगा दफन
मुख्तार के भतीजे सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए कहा कि आज सुबह मुख्तार अंसारी के पार्थिव शरीर को कालीबंगा कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा. जेल में बंद मुख्तार का बड़ा बेटा अब्बास अंसारी अंसारी ने अपने पिता के जनाजे में शामिल होने के लिए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था हालांकि आज कोर्ट में छुट्टी है इसलिए अब्बास अंसारी के वकील ने sc के वेकेशन ऑफिसर से संपर्क किया है और जल्द से जल्द कोर्ट से इस मांग पर सुनवाई की अपील की है. हालांकि अभी तक सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले पर आदेश नहीं दिया ऐसा में कयास लगाया जा रहा है कि अब्बास अपने पिता के जनाजे में शामिल नहीं हो पाएंगे.
#WATCH | Ghazipur, UP: Chaos erupted during the burial rites of gangster-turned-politician Mukhtar Ansari after his supporters broke the barricading in order to enter the cemetery ground. pic.twitter.com/EgDOkcBPU2
— ANI (@ANI) March 30, 2024
कड़ी सुरक्षा के साथ गाजीपुर पहुंचाया गया मुख्तार अंसारी का शव
मुख्तार अंसारी के शव का पोस्टमार्टम होने के बाद परिवार को सौंप दिया गया था. उसके बाद कड़ी सुरक्षा के बीच उसके शव को गाजीपुर के लिए रवाना किया गया. माफिया के शव को उसके निवास स्थान पर ले जाते समय पुलिस बल के साथ-साथ पुलिस की कई गाड़ियां भी मौजूद थी. उसके शव को बांदा से चित्रकूट, कौशांबी, भदोही होते हुए गाजीपुर ले जाया गया.
#WATCH ग़ाज़ीपुर, उत्तर प्रदेश: मुख्तार अंसारी के भाई अफ़ज़ल अंसारी काली बाग कब्रिस्तान में उनके अंतिम संस्कार के लिए मौजूद हैं। pic.twitter.com/8iu3FjivnQ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 30, 2024
तीन हिंदुओं ने खोदी है मुख्तार अंसारी के कब्र
मुख्तार अंसारी के कब्र की खुदाई करने वालों में तीन हिन्दू शामिल थे जो मोहम्दाबाद स्टेशन के रहने वाले हैं. इन तीनों का नाम संजय, नगीना व गिरधारी है. रिपोर्ट के मुताबिक कई पीढ़ियों से इनके घर के लोग यही काम करते आए हैं. कहा जा रहा है कि इन तीनों हिंदुओं ने मुख्तार अंसारी के कब्र की करने का एक भी रुपये नहीं लिया है क्योंकि इनके परिवार पर मुख्तार अंसारी का बहुत एहसान है.