यूपी में दो चरणों में होंगे नगर निकाय चुनाव, 4 और 11 मई को डाले जाएंगे वोट
यूपी निकाय चुनाव को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। उत्तर प्रदेश राज्य चुनाव आयोग ने रविवार को घोषणा की राज्य में शहरी स्थानीय निकाय चुनाव दो चरणों में पहले चरण में 4 मई और दूसरे चरण में 11 मई को होंगे। 13 मई को रिजल्ट आएगा ।
हाइलाइट
- यूपी में दो चरणों में होंगे नगर निकाय चुनाव, 4 और 11 मई को डाले जाएंगे वोट
लखनऊ: यूपी निकाय चुनाव को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। उत्तर प्रदेश राज्य चुनाव आयोग ने रविवार को घोषणा की राज्य में शहरी स्थानीय निकाय चुनाव दो चरणों में पहले चरण में 4 मई और दूसरे चरण में 11 मई को होंगे। 13 मई को रिजल्ट आएगा। पहले चरण में 11 से 17 अप्रैल तक नामांकन जमा होंगे। 20 अप्रैल को नाम वापसी होगी। वहीं, दूसरे चरण में 17 से 24 अप्रैल तक नामांकन जमा होंगे। 27 अप्रैल को नाम वापसी होगी। इससे पहले निकाय चुनाव आरक्षण की नई लिस्ट जारी हुई। 232 आपत्तियों के निस्तारण के बाद अधिसूचना जारी की गई। इसके बाद आचार संहिता लागू हो गई है।
राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने बताया कि नगर निगम का चुनाव EVM से होंगे। जबकि नगर पंचायत का चुनाव बैलेट पेपर से कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि यूपी में कुल 760 निकाय हैं। इसमें 17 नगर निगम, 199 नगर पालिका और 544 नगर पंचायत हैं।
राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी है। उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, "शहरी स्थानीय निकाय चुनाव के लिए मतदान चार और 11 मई को होगा।"