Ayodhya Ram Mandir: लगभग 3 लाख श्रद्धालुओं ने किए दर्शन, 8000 से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात, जानिए अब क्या है हाल?
Ayodhya Ram Mandir: प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद बड़ी संख्या में भगवान राम भक्त यूपी के अयोध्या स्थित राम जन्मभूमि पहुंच रहे हैं. श्रद्धालुओं को लगातार आरामदायक दर्शन सुनिश्चित कराने के लिए पुलिस और प्रशासन अलर्ट पर है.
Ayodhya Ram Mandir: प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद बड़ी संख्या में भगवान राम भक्त यूपी के अयोध्या स्थित राम जन्मभूमि पहुंच रहे हैं. श्रद्धालुओं को लगातार आरामदायक दर्शन सुनिश्चित कराने के लिए पुलिस और प्रशासन अलर्ट पर है. प्रमुख सचिव-गृह संजय प्रसाद और स्पेशल डीजी-लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार राम मंदिर के गर्भगृह में मौजूद हैं.
आज करीब 2.5 लाख से 3 लाख श्रद्धालुओं ने अयोध्या में रामलला के दर्शन किये हैं. इतनी ही संख्या में भक्त दर्शन का इंतजार कर रहे हैं और स्थानीय प्रशासन भक्तों को निरंतर दर्शन प्रदान करने के लिए सभी व्यवस्थाएं कर रहा है. स्थिति नियंत्रण में है.
Ayodhya | Lakhs of devotees are still present for the darshan of Ram Lalla in Ram Janmabhoomi temple, Ayodhya. The top officials of the local administration are present in the temple premises. More than 8000 security personnel are deployed to ensure smooth darshan to devotees.…
— ANI (@ANI) January 23, 2024
अयोध्या के राम जन्मभूमि मंदिर में रामलला के दर्शन के लिए अभी भी लाखों श्रद्धालु मौजूद हैं. स्थानीय प्रशासन के आला अधिकारी मंदिर परिसर में मौजूद हैं. भक्तों को सुचारू दर्शन सुनिश्चित करने के लिए 8000 से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात हैं. यूपी के प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद और स्पेशल डीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार स्थिति पर नजर रखने के लिए राम मंदिर के अंदर मौजूद हैं.
अयोध्या मंदिर की ओर आने वाली सभी रास्तों को बंद कर दिया गया है. वहीं दूसरी और खबर सामने आई है कि अयोध्या आने वाली सभी बसों को रोक दिया गया है. मंदिर की ओर आने वाले रास्तों को चार से पांच किसी पहले बंद किया गया है. पैदल ही आने दिया जा रहा है.
अयोध्या में रामलला के 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह के बाद श्री राम जन्मभूमि मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ पर पीयूष मोर्डिया (एडीजी, लखनऊ जोन) "बड़ी संख्या में भक्त यहां एकत्र हुए हैं. यह सुनिश्चित करना हमारा प्राथमिक कर्तव्य है कि किसी भी भक्त को असुविधा न हो. मैं भक्तों से अपील करता हूं कि वे मंदिर परिसर के अंदर मोबाइल फोन का उपयोग न करें. भक्तों से धैर्य रखने की अपील है."