Noida: लिफ्ट में डॉग को लेकर हुआ विवाद, पूर्व IAS अधिकारी ने महिला को मारा थप्पड़, वीडियो वायरल
Noida: सोशल मीडिया पर 'जमकर' वायरल हो रहा है. वहीं अन्य वीडियों में महिला का पति उस पूर्व अधिकारी से मारपीट कर रहा है.
नोएडा के सेक्टर - 108 में स्थित पार्क लारेट सोसाइटी में कथित तौर पर लिफ्ट में कुत्ते को ले जाने पर महिला और एक रिटायर्ड IAS अधिकारी के बीच विवाद खड़ा हो गया. जिसके चलते रिटायर्ड IAS अधिकारी ने महिला के गाल पर थप्पड़ जड़ दिया. इस पूरी घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर 'जमकर' वायरल हो रहा है. वहीं अन्य वीडियों में महिला का पति उस पूर्व अधिकारी से मारपीट कर रहा है.
जानिए पूरा मामला...
नोएडा में Parx Laureate सोसायटी की लिफ्ट में कुत्ते को लेकर विवाद रिटायर्ड आईएएस ने महिला को जड़े ताबड़तोड़ थप्पड़.... ये वीडियो वायरल है।
— Nitin Parashar (@Nitinparashar__) October 30, 2023
👇
नोट- महिला ने अपने पति को बुलाकर IAS ऑफिसर को पिटवाया, सिक्योरिटी गार्ड ने बचाया...ये वीडियो वायरल नहीं है।#Noida pic.twitter.com/XLnW7qXSyh
तेजी से वायरल हो रहे इस 49 सेकेंड के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि उस महिला और रिटायर्ड IAS अधिकारी के बीच लिफ्ट में कुत्ते को ले जाने पर बहस चल रही है. वीडियो में एक लड़की भी कुत्ते को ले जाती नज़र आ रही है. कथित तौर से जब पूर्व IAS अधिकारी अपने फोन में उस घटना की वीडियो बनाने के लिए फोन निकालता है तो वह महिला उसके हाथ से फोन को छीन लिफ्ट के बाहर फेंक देती है. जिसके बाद गुस्से में वह अधिकारी उस महिला को थप्पड़ जड़ देता है. इसके बाद दोनों में हाथापाई होने लग जाती है.
महिला के पति ने पूर्व IAS अधिकारी को पीटा
एक 'अन्य वीडियो' भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. जिसमें उस महिला का पति भी अधिकारी के साथ मारपीट कर रहा है. इस बीच सोसाइटी के सिक्योरिटी गार्ड ने आकर अधिकारी को बचाया. पुलिस के अनुसार अब दोनों पक्षों में समझौता हो गया है.
पुलिस ने दी जानकारी
ACP रजनीश वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि लिफ्ट में कुत्ते को ले जाने को लेकर विवाद हुआ था. ''दोनों पक्षों'' से बात की जा रही है. घटनास्थल पर मौजूद सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया जा रहा है. मामले में जरूरी कार्रवाई की जाएगी.