Noida Diversion: मोटोजीपी को लेकर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, घर से निकलने से पहले पढ़ लें ये पूरी जानकारी

Noida Diversion: नोएडा में गुरुवार यानी आज दो अंतरराष्ट्रीय आयोजन होने वाले हैं. पहला यूपी इटंरनेशनल ट्रेड शो और दूसरा मोटो जीपी. इन दोनों आयोजन को लेकर पुलिस ने भी सुरक्षा बढ़ा दी है.

Shweta Bharti
Edited By: Shweta Bharti

हाइलाइट

  • उत्तर प्रदेश के नोएडा में 21 सितंबर यानी आज से 25 सितंबर तक ट्रैफिक डायवर्जन को लेकर एडवाइजरी जारी की गई है.

Noida Diversion: उत्तर प्रदेश के नोएडा में 21 सितंबर यानी आज से 25 सितंबर तक ट्रैफिक डायवर्जन को लेकर एडवाइजरी जारी की गई है. ऐसे में इस समय आप घर से बाहर निकल रहे हैं तो रूट डायवर्जन के बारे में पूरी जानकारी पढ़ कर ही बाहर जाएं. वरना आपको सड़क पर काफी मुश्किलों का सामना करना पढ़ सकता है.

दरअसल आज से 25 सितंबर तक यूपी इंटरनैशनल ट्रेड शो आयोजित होने वाला है. तो वहीं 22 सितंबर से लेकर 24 सिंतबर तक मोटो जीपी रेस का आयोजन किया जायेगा. इसे देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है ताकि लोगों को सड़क पर परेशानियों का सामना करना न पड़े.

10 हजार पुलिसकर्मी और ट्रैफिक कर्मी तैनात

आपको बता दें कि इन दोनों आयोजन के चलते नोएडा पुलिस ने सुरक्षा और ट्रैफिक को लेकर पूरी तैयारी कर ली है. जिले में 10 हजार पुलिसकर्मी और ट्रैफिक कर्मी तैनात किए गए हैं. इसके अलावा नोएडा में 5 दिनों के लिए कमर्शियल मालवाहकों पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया गया है. साथ ही बसों के लिए भी कई रूट डायवर्ट कर दिए गए हैं.

नोएडा की सड़कों पर 5 दिनों के लिए आपको कहीं भी बस नजर नहीं आएंगी. जिन लोगों को अगले 5 दिन बस का सफर करना हैं तो उसके लिए नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने रूट डायवर्ट किया है. नोएडा ट्रैफिक द्वारा जारी रूट को फॉलो कर आप आसानी से जा सकते हैं.

 आज से स्कूल रहेंगे बंद

जिले में दो बड़े कार्यक्रम के लिए पुलिस ने पूरी तैयारी कर ली है. सुरक्षा को देखते हुए जिला प्रशासन ने सभी बोर्ड के नर्सरी से 12वीं तक के स्कूलों की छुट्टी कर दी है. आज नोएडा के सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया गया है.

calender
21 September 2023, 06:58 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो