नौकरानियों और धोबी से करते थे दोस्ती फिर घर कर देते थे खाली, बदमाशों के करतूत  सुन 'उड़ जाएंगे होश'

Noida Police encounter: नोएडा से चोरों की हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. पुलिस मुठभेड़ के दौरान दो बदमाशों को गोली लगी है. इनपर पहले से ही 25 हजार का इनाम घोषित है. पश्चिम बंगाल से नोएडा में आकर ये लोगों को निशाना बनाते थे. 

Noida Police encounter: नोएडा पुलिस ने 25 हजार के इनामी दो बदमाशों को गोली मारकर घायल कर दिया है. पुलिस मुठभेड़ के दौरान इनको गोली लगी है. इनके पास से 80 लाख की ज्वैलरी और 1 लाख 35 हजार की नकदी बरामद हुई है. ये बदमाश पहले घर के नौकरों और धोबी से दोस्ती करते थे. घर के बारे में पूरी जानकारी करने के बाद वारदात को अंजाम देते थे. 

एडीसीपी नोएडा मनीष मिश्र ने बताया कि रविवार की देर रात थाना सेक्टर 39 में दादरी रोड शशि चौक कट पर पुलिस बल चेकिंग कर रही थी. इस दौरान शशि चौक की तरफ से आते हुए मोटर साइकिल सवार 2 व्यक्तियों को रोकने का इशारा किया गया जो नही रुके और अगाहपुर सेक्टर 49 की तरफ भागने लगे. शक होने पर पुलिस ने इनका पीछा किया. इस दौरान दोनों युवक सेक्टर 42 के जंगल में घुस गये. 

पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं बदमाश

जब पुलिस ने इनका पीछा नहीं छोड़ा तब दोनों युवको नें पुलिस पर गोली दागनी शुरू कर दी. इस दौरान पुलिस ने भी गोली चलाई, जिसमें दोनों बदमाशों के पैरों में गोली लगने से घायल हो गए. जानकारी करने पर पता चला कि घायल बदमाशों के नाम नूरजमाल शेख  और राजकुमार विश्वास है. दोनों के ऊपर थाना सेक्टर 39 में 25-25 हजार का इनाम घोषित है. घायल बदमाशों के कब्जे से 2 तंमचे 315 बोर, 2 जिन्दा कारतूस और 2 खोखा कारतूस बरामद हुआ है. 

रेकी करने के बाद करते थे चोरी

बदमाशों के पास से करीब 80 लाख रुपये की ज्वैलरी और 1 लाख 35 हजार रुपये की नकदी बरामद हुई है. घायल बदमाशों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनके बारे और भी जानकारी जुटाई जा रही है. अभी तक जो पता चला है, उसके मुताबिक, बदमाश नूरजमाल शेख पर गुरुग्राम में तीन और नोएडा में चार मुकदमे दर्ज हैं. वहीं राजकुमार विश्वास के ऊपर गुरुग्राम में तीन और नोएडा में 5 मुकदमे दर्ज हैं. दोनों बदमाश रेकी करने के बाद घरों में चोरी करते थे.

calender
18 November 2024, 10:16 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो