Noida School: दिल्ली एनसीआर में शीतलहर के चलते बढ़ी स्कूलों की छुट्टियां, जानिए कब तक बंद रहेंगी स्कूल

Noida School: दिल्ली-एनसीआर में ठंड कम होने का नाम नहीं ले रहा है. शीतलहर का प्रकोप पिछले कई दिनों से जारी है. तापमान दस डिग्री से भी कम हो गया है जिसकी वजह से स्कूल की छुट्टियां बढ़ा दी गई है.

दीक्षा परमार
दीक्षा परमार

Noida School Holidays Increased : उत्तर प्रदेश समेत पूरे उत्तर भारत में शीतलहर छाया हुआ है. ठंड की वजह से लोगों का बुरा हाल हो रहा है. कोहरे और धुंध की वजह से सड़कों पर गाड़ियां रेंग रही हैं. दिन में 10 मिनट के लिए भी धूप नहीं निकल रहा है. ठंड की मार से सबसे ज्यादा स्कूली बच्चे प्रभावित हो रहे हैं जिसकी वजह से गौतम बुद्ध नगर के प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है कि, स्कूल की छुट्टियों की तारीख और बढ़ा दी जाए.

ठंड के कारण बढ़ाई गई स्कूल की छुट्टियां-

बढ़ती शीतलहर के कारण बच्चों को बड़ी राहत मिली है. दरअसल, पूरे देश में कड़ाके की ठंड पर रही है जिसकी वजह 14 जनवरी तक स्कूल की छुट्टी बढ़ा दी है. ठंड के कारण जीवन बुरी तरह अस्त व्यस्त हो गया है. तापमान में गिरावट का सिलसिला जारी है. मौसम विभाग की माने तो आगे भी मौसम में सुधार होने की उम्मीद नहीं है. ऐसे में स्कूलों की छुट्टी बढ़ने से बच्चों को बड़ी राहत मिली है.

14 जनवरी तक बंद रहेगी स्कूल -

सर्दी की सितम लगातार बढ़ते जा रही है. दिल्ली-एनसीआर में तापमान दस डिग्री से भी कम है. मौसम को देखते हुए जिला प्रशासन ने स्कूलों की छुट्टी की अवधि बढ़ा दी है. जिलाधिकारी मनीष वर्मा ने कक्षा आठवीं तक के स्कूलों में 14 जनवरी तक छुट्टियां बढ़ाने के आदेश कर दिए.  यह आदेश यूपी बोर्ड, सीबीआई. आईसीएसई, आईबी और अन्य बोर्ड से मान्यता प्राप्त स्कूलों पर लागू होगी.

calender
06 January 2024, 04:06 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो