अब सड़क पर नमाज और हनुमान चालीसा दोनों नहीं- लखनऊ में बोले CM योगी
उत्तर प्रदेश के लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ ने पुलिस विभाग में नव चयनित उपनिरीक्षक, सहायक उपनिरीक्षकों और आरक्षित ते नियुक्त पत्र वितरण समारोह में बेहतर कानून व्यव्स्था का जिक्र किया....
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में संबोधित किया, इस दौरान उन्होंने कहा, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 122वीं जयंती पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, "भारत की एकजुटता और अखंडता के लिए डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान को देश हमेशा याद रखेगा. भारत के बारे में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की राय को पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में प्रभावी ढंग से लागू किया जा रहा है.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "स्वतंत्र भारत में पहली सरकार में मंत्री के रूप में नेहरू सरकार ने तुष्टिकरण की नीति पर चल कर जिन त्रासदियों से देश उबरने का प्रयास कर रहा था तब उन्ही संकंटों को जबरन देश पर लादने का प्रयास किया तो इन्होंने (श्यामा प्रसाद मुखर्जी) खुद को कैबिनेट से अलग कर भारतीय जन संघ की स्थापना और उसके प्रथम अध्यक्ष के रूप में अपनी सेवाएं दी। सरकार से उनके मद भेद कई बार देखे गए। डॉ. श्यामा प्रसाद द्वारा देश के लिए किए गए उनके योगदान को कभी भूला नहीं जा सकता,"