लखनऊ में सड़कों पर उतरे शिया समाज के लोग, CM योगी लेंगे एक्शन

Nasarallah Death Protest: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शिया समुदाय में हसन नसरल्लाह की मौत के बाद काफी गुस्सा है. छोटे इमामबाड़े से लेकर बड़े इमामबाड़े तक हजारों शिया मुसलमानों ने विरोध मार्च निकाला. लोग हाथ में हसन नसरल्लाह की तस्वीर लेकर जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे. उन्होंने इजराइल के प्रधानमंत्री का पोस्टर जलाकर विरोध जताया और नसरल्लाह की मौत पर अफसोस प्रकट किया.

JBT Desk
JBT Desk

Nasarallah Death Protest: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शिया समुदाय में हसन नसरल्लाह की मौत के बाद काफी गुस्सा है. छोटे इमामबाड़े से लेकर बड़े इमामबाड़े तक हजारों शिया मुसलमानों ने विरोध मार्च निकाला. लोग हाथ में हसन नसरल्लाह की तस्वीर लेकर जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे. उन्होंने इजराइल के प्रधानमंत्री का पोस्टर जलाकर विरोध जताया और नसरल्लाह की मौत पर अफसोस प्रकट किया. 

प्रदर्शन में शामिल जैदी ने कहा कि आज का दिन हमारे लिए "ब्लैक डे" है. हम सभी नसरल्लाह को श्रद्धांजलि देने और इजराइल के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. यह प्रदर्शन लगभग 1 किलोमीटर लंबा था. नसरल्लाह हमारे लिए एक मजबूत नेता और शिया समुदाय के मार्गदर्शक थे. उन्होंने शिया समाज और मानवता के लिए कई बड़े काम किए हैं, जिन्हें भुलाया नहीं जा सकता. जैदी ने कहा कि नसरल्लाह ने हमेशा फिलिस्तीन के लोगों का समर्थन किया और ISIS के हमलों के दौरान इमाम अली की बेटी हजरत जैनब के दरगाह की सुरक्षा की थी. उन्होंने इजराइल को इस घटना का जिम्मेदार बताया, जो बेगुनाहों का खून बहा रहा है.

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो