PM Modi Ayodhya Visit : पीएम मोदी आज अयोध्या में रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट का करेंगे उद्घाटन, जानिए कार्यक्रम का पूरा शेड्यूल

Ayodhya News : पीएम मोदी आज अयोध्या में रेलवे स्टेशन और एक नए हवाई अड्डे का उद्घाटन करेंगे. इस दौरान वह एक सार्वजनिक कार्यक्रम में भी शामिल होंगे.

Nisha Srivastava
Nisha Srivastava

PM Modi News : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले उत्तर प्रदेश की जनता को बड़ी सौगात देने वाले हैं. पीएम मोदी शनिवार 30 दिसंबर को अयोध्या दौरे पर रहेंगे और जनता को 15,700 करोड़ रुपये से अधिक की सौगात देंगे. इस दौरान पीएम मोदी रेलवे स्टेशन और एक नए हवाई अड्डे का उद्धघाटन करेंगे. उनके स्वागत के लिए जोर-शोर से तैयारी चल रही है. इस दौरान पीएम मोदी एक सार्वजनिक कार्यक्रम में भी शिरकत करेंगे जहां कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया जाएगा.

पीएम मोदी का होगा भव्य स्वागत

पीएम मोदी आज अयोध्या दौरे पर रहेंगे. देश भर के कलाकारों के विभिन्न समूहों की ओर से पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया जाएगा. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यालय ने कहा कि हवाई अड्डे से रेलवे स्टेशन, राम पथ तक रूट पर तैयार किए गए कुल 40 स्टेज में 1,400 से अधिक कलाकार लोक कला और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे. अयोध्या के वैभव शंख बजाकर और काशी के मोहित मिश्रा डमरू बजाकर प्रधानमंत्री का अयोध्या में स्वागत करेंगे.

कितने बजे होगा रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट का उद्घाटन

जानकारी के अनुसार पीएम मोदी सुबह करीब 11.15 बजे अयोध्या में रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे और दोपहर 12.15 बजे हवाई अड्डे का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद वह विकास परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास के लिए सार्वजनिक कार्यक्रम में शामिल होंगे. अयोध्या को फूलों, अलग-अलग चित्रों और सजावटी स्तंभों से सजाया गया है. शहर की दीवारों को भगवान राम के जीवन का चित्रण उकेरा गया है. अयोध्या के डिविजनल कमिश्नर गौरव दयाल ने बताया कि यात्रा के लिए तैयारियां जोरों पर हैं.

calender
30 December 2023, 05:56 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो