Ayodhya: पीएम मोदी ने राम नगरी पहुंचने के बाद करीब एक घंटे रोड शो किया, इस दौरान लोगों का यहां पर हुजूम लागा मिला और प्रधानमंत्री का भव्य स्वागत किया. वहीं, पीएम ने भी लोगों का अभिवादन स्वीकार किया. पीएम मोदी अयोध्या रेलवे जंक्शन पर पहुंचे हैं और कुछ ही देर में वह इसका उद्घाटन करेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्री मोदी राम नगरी पहुंच चुके हैं, यहां पर पीएम अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे. प्रधानमंत्री के पहुचंने के लिए उनका स्वागत करने के लिए यूपी मुख्मयंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया. इस दौरान गवर्नर आनंदी बेन पटेल भी मौजूद रहीं. कुछ ही देर में उनका काफिला आगे बढ़ेगा. जिसके स्वागत के लिए आम लोगों की भारी संख्या में भीड़ जुट गई हैं. वहीं, प्रधानमंत्री का स्वागत करने के लिए अयोध्या को फूलों से सजाया गया है. बीजेपी सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि पीएम मोदी का आम लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. First Updated : Saturday, 30 December 2023