Jewar Airport: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के कार्यों की समीक्षा करेंगे PM Modi, यूपी का होगा विकासपथ तैयार

नोएडा इंटरनेशनल एयरोपोर्ट परियोजना का आधे से ज्यादा कार्य पूरा हो चुका है और आगे का कार्य युद्धस्तर पर पूरा किया जा रहा है.

Sachin
Sachin

Greater Noida International Airport: ग्रेटर नोएडा में इंटनेशनल एयरपोर्ट का तेजी से कार्य चल रहा है, अब इस परियोजना की समीक्षा करने के लिए स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आ रहे हैं. मालूम हो कि एयरपोर्ट के रनवे का कार्य दिसंबर तक और टर्मिनल बिल्डिंग का काम मई 2024 तक पूरा करने की समय सीमा तय की गई है. बताया जा रहा है कि एयरपोर्ट का कार्य पूरा होने के बाद यह यूपी के विकास में अहम भूमिका निभा सकता है. 

एयरपोर्ट 6000 करोड़ की लागत से तैयार होगा

नोएडा इंटरनेशनल एयरोपोर्ट परियोजना का आधे से ज्यादा कार्य पूरा हो चुका है और आगे का कार्य युद्धस्तर पर पूरा किया जा रहा है. इस परियोजना को पूरा करने में करीब 6000 करोड़ की लागत आने की संभावना जताई जा रही है. यह एयरपोर्ट दिल्ली से करीब 75 किलोमीटर के फासले पर ग्रेटर नोएडा के जेवर में बन रहा है. 

एयरपोर्ट का कार्य अगले साल तक पूरा होगा 

इस विशेष परियोजना का कार्य पूरा होने की तारीख सितंबर 2024 रखी गई है और इससे पहले इसमें कोई बड़ा बदलाव होता नहीं दिख रहा है. हालांकि एयरपोर्ट सर्विलांस रडार की मानें तो इस कार्य दिसंबर 2024 तक चलने वाला है. लेकिन कई अधिकारियों ने कहा है कि एयरपोर्ट बिना रडार के भी शुरु हो जाएगा. 

इन जगहों से होगी एयरपोर्ट पर पानी सप्लाई 

एयरपोर्ट में अब पानी की सप्लाई को लेकर विचार किया जा रहा है, बताया जा रहा है कि दयानतपुर व फलैदा में चार-चार एमएलडी के दो रैनी वेल का निर्माण कार्य आगामी छह महीनों में पूरा कर लिया जाएगा. इसके लिए अभी तक 2 हजार वर्ग मीटर जमीन खरीदी जा चुकी है. 

calender
29 November 2023, 12:47 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो