प्रधानमंत्री मोदी ने कल्कि धाम मंदिर का किया शिलान्यास, बोेले, 'देश में मेडिकल कॉलेज भी बन रहे'

Kalki Dham Temple: उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संभल में कल्कि धाम का शिलान्यास किया. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और श्री कल्कि धाम निर्माण ट्रस्ट के अध्यक्ष आचार्य प्रमोद कृष्णम भी मौजूद रहे.

Shabnaz Khanam
Edited By: Shabnaz Khanam

Kalki Dham Temple: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को उत्तर प्रदेश के संभल में कल्कि धाम मंदिर की आधारशिला रखी. उन्होंने शिलान्यास समारोह के दौरान यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और श्री कल्कि धाम निर्माण ट्रस्ट के अध्यक्ष आचार्य प्रमोद कृष्णम के साथ पूजा की. मंदिर की आधारशिला रखने के बाद पुजारियों और आचार्य प्रमोद ने मोदी को श्री कल्कि धाम मंदिर का मॉडल भी दिखाया. 

पीएम मोदी ने किया संबोधित 

संभल में हिंदू तीर्थस्थल कल्कि धाम के शिलान्यास समारोह में पीएम मोदी ने जनता को संबोधित किया. पीएम ने इस दौरान कहा कि 'आज छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती भी है, इसलिए यह दिन और भी पवित्र और अधिक प्रेरणादायक हो जाता है. इस अवसर पर मैं छत्रपति शिवाजी महाराज के चरणों में आदरपूर्वक नमन करें और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करें. 

भगवान कृष्ण को भ्रष्टाचार में कुछ दिया गया था- पीएम 

पीएम ने आचार्य प्रमोद कृष्णम के भाषण पर कहा कि उन्होंने कहा था कि हर किसी के पास देने के लिए कुछ न कुछ है लेकिन मेरे पास कुछ नहीं है, मैं केवल अपनी भावनाएं व्यक्त कर सकता हूं. इस पर पीएमने कहा कि प्रमोद जी, अच्छा हुआ आपने मुझे कुछ नहीं दिया, वरना जमाना इतना बदल गया है कि अगर आज के जमाने में सुदामा श्री कृष्ण को चावल देते और वीडियो वायरल हो जाता और सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दायर कर दी जाती और फैसला आता कि भगवान कृष्ण को भ्रष्टाचार में कुछ दिया गया था और भगवान कृष्ण भ्रष्टाचार कर रहे थे.' 

पीएम मोदी ने शिलान्यास समारोह में राम मंदिर का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि 'अभी पिछले महीने, 22 जनवरी को देश ने अयोध्या में 500 साल का इंतजार खत्म होते देखा. रामलला का वो अनुभव उपस्थिति, वह दिव्य अनुभूति, आज भी हमें भावुक कर देती है. पीएम ने अबू धाबी में बन रहे मंदिर का भी जिक्र किया.  

calender
19 February 2024, 12:29 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो