PM Modi Varanasi Visit: PM मोदी के काफिले से 10 फीट दूरी से पहले सुरक्षाकर्मीयों ने दबोचा, अब पूछताछ जारी

PM Modi Varanasi Visit: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तर प्रदेश के वाराणसी दौरे पर थे. आज वाराणसी में उन्होंने कई कार्यक्रमों में शामिल हुए और साथ ही कई परियोजनाओं को शिलान्याश भी किया.

Sagar Dwivedi
Edited By: Sagar Dwivedi

PM Modi Varanasi Visit: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तर प्रदेश के वाराणसी दौरे पर थे. आज वाराणसी में उन्होंने कई कार्यक्रमों में शामिल हुए और साथ ही कई परियोजनाओं को शिलान्याश भी किया.

सभी कार्यक्रम को निपटाने बाद पीएम मोदी अपने काफिले से वापस लौट रहे थे इसी दौरान पीएम मोदी से मिलने की चाहत में एक युवक उनके काफिले में प्रवेश करना चाहता था और पीएम मोदी से भेंट करना चाहता था. हालांकि सुरक्षाकर्मियों ने उस युवक को पहले ही पकड़ लिया.

युवक पीएम मोदी के काफिले में जैसे ही प्रवेश करता है और पीएम के काफिले के नजदीक आने का प्रयाश किया था लेकिन वह सफल नहीं पाया. पीएम मोदी रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर से बाबतपुल एयरपोर्ट जा रहे थे, इसी दौरान रुदाक्ष कन्वेंशन सेंटर के पास युवक के काफिले में कूदने का प्रयाश किया था. 

सूत्रों के अनुसार जानकारी मिली है कि युवक सेना में नौकरी की मांग को लेकर पीएम मोदी से मिलना चाहता था और वह भाजपा कार्यकर्ता बताया जा रहा है. साथ ही आपको बता दें कि युवक पीएम मोदी के काफिले 10 फीट की दूऱी पर था. अब युवक की SPG पूछताछ कर रही है.

पीएम मोदी ने वाराणसी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला रखी और इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के 16 अटल विद्यालयों का लोकार्पण किया. वहीं पीएम मोदी ने इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम को लेकर कहा कि जब खेल का इंफ्रास्ट्रक्चर बनता है, इतना बड़ा स्टेडियम बनता है तो सिर्फ खेल ही नहीं स्थानीय अर्थव्यावस्था पर भी उसका सकारात्मक असर होता है. आज सब जानते हैं कि 'जो खेलेगा, वही खिलेगा.'

आज पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश के वाराणसी में नारी शक्ति वंदन अभिनंदन में एक कार्यक्रम में संबोधित भी किया है इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि, यह बिल 3 दशकों से लटका हुआ था. इस बिल लोकसभा और राज्यसभा में पास कराने के तुंरत बाद आज मैं काशी में महिलाओं से आशीर्वाद लेने आ पहुंचा हूं.
 

calender
23 September 2023, 10:33 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो