PM Modi Visit Varanasi: 'नारी शक्ति वंदन-अभिनंदन में बोले PM मोदी- 3 दशकों लटका हुआ था बिल, अब आशीर्वाद लेने आया हूं
PM Modi Visit Varanasi: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार 23 सिंतबर को उत्तर प्रदेश के वाराणसी दौरे पर है. इस दौरान पीएम मोदी आज काशी में कई परियोजनाओं का शिलान्यास किया है..
PM Modi Visit Varanasi: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार 23 सिंतबर को उत्तर प्रदेश के वाराणसी दौरे पर है. इस दौरान पीएम मोदी आज काशी में कई परियोजनाओं का शिलान्यास किया है अब देश के प्रधानमंत्री वाराणसी में 'नारी शक्ति वंदन-अभिनंदन कार्यक्रम' को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "संसद में नारी शक्ति वंदन जैसा ऐतिहासिक कानून पास होने के बाद मैं सबसे पहले काशी में आप सबका आशीर्वाद लेने आया हूं."
पीएम मोदी ने आगे कहा कि, "ये मेरा सौभाग्य है कि इतनी बड़ी संख्या में आप हमें आशीर्वाद दे रहे हैं. कुछ ही समय में दुर्गा पूजा का उत्सव शुरू होने वाला है. नारी शक्ति वंदन अधिनियिम ने इसबार दुर्गा पूजा के उत्साह को और भी कई गुना बढ़ा दिया है. इस कानून से देश के महिला विकास के लिए रास्ते खुलेंगे, लोक सभा और विधान विधान में महिलाओं की उपलब्धि बढ़ेगी। मैं इसके लिए देश भर की मताओं-बहनों को काशी की पवित्र धरती से बधाई देता हूं."
वाराणसी में 'नारी शक्ति वंदन-अभिनंदन कार्यक्रम' को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "3 दशकों से ये कानून लटका हुआ था। लेकिन आज ये आपकी ही ताकत है कि संसद के दोनों सदनों में ऐसी-ऐसी पार्टियों को इसका समर्थन करना पड़ा, जो पहले इसका भरपूर विरोध करते थे.नारी शक्ति वंदन अधिनियम रिकॉर्ड वोटों से संसद में पारित हुआ है. आपके आशीर्वाद से इसका सौभाग्य आपकी काशी के इस सांसद को मिला है."
वाराणसी में पीएम मोदी ने कहा कि, "बनारस में 2 लाख 30 हजार से ज्यादा महिलाओं को उज्ज्वला योजना का लाभ मिला है. इस योजना की लाभार्थी महिलाओं को अब सरकार से प्रति सिलेंडर 400 रुपये की सब्सिडी भी मिल रही है. बनारस में पीएम आवास् योजना के तहत 75,000 घर बनाकर गरीबों को दिए गए हैं. इनमें से अधिकतर घर माताओं, बहनों के नाम पर है."
नारी शक्ति वंदन अधिनियम एक व्यापक विजन वाला कानून है. इस कानून की ताकत तब बढ़ेगी, जब समाज से लेकर परिवार तक, हर स्तर पर महिलाओं के लिए आगे बढ़ने के अवसर बढ़ेंगे. मुझे विश्वास है कि हमारी माताओं-बहनों के आशीर्वाद से देश अमृतकाल में इसी तरह आगे बढ़ता रहेगा, बड़े निर्णय लेता रहेगा.