नैनी जेल पहुंचा अतीक अहमद, कल CJM कोर्ट में होगी पेशी

उमेश पाल हत्याकांड में साजिश रचने के नामजद माफिया अतीक अहमद को प्रयागराज पुलिस गुजरात के साबरमती जेल से प्रयागराज के नैनी जेल में एक बार फिर से लाया गया है।

Sagar Dwivedi
Edited By: Sagar Dwivedi

उमेश पाल हत्याकांड में साजिश रचने के आरोपो में नामजद माफिया अतीक अहमद को एक बार फिर से साबरमती जेल से प्रयागराज के नैनी जेल में लाया गया है। कल अतीक अहमद की CJM कोर्ट में पेशी होगी। आपको बता दें कि अतीक अहमद के सभी ठिकानों पर छापेमारी की जा रही हैं।

इस दौरान अतीक ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मुझे जान से मारने की कोशिश हो रही है। ये पहली बार नहीं है अतीत पहले भी पता चुके है मेरी जान को खतरा है। जेल में बंद गैंगस्टर अतीक अहमद के करीबी वकील खान सौलत हनीफ के प्रयागराज स्थित ठिकानों पर पुलिस की छापेमारी की।

अतीक अहमद को पिछले 16 दिनों में दूसरी बार प्रयागराज लाया जा रहा है। इससे पहले 27 मार्च को उसे साबरमती जेल लाया गया था। अतीक 2019 से गुजरात को साबरमती जेल में बंद है। उमेशपाल हत्याकांड मामले में प्रयागराज जिला अदालत में पेशी के लिए यूपी पुलिस लाई है। आज शाम तक यूपी पुलिस का काफिला प्रयागराज पहुंचेगा।

calender
12 April 2023, 04:31 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो