सलेमपुर लोकसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी रविंद्र कुशवाहा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन, सड़क जाम कर सांसद का रोका रास्ता
बलिया में सलेमपुर लोकसभा सीट से बीजेपी के घोषित उम्मीदवार रविन्द्र कुशवाहा का जगह जगह विरोध प्रदर्शन हो रहा है. प्रदर्शनकारी हर जगह सांसद के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं.
Protest against BJP candidate Ravindra Kushwaha: सलेमपुर लोकसभा सीट से लगातार दो दो बार से बीजेपी के सांसद रविन्द्र कुशवाहा है और अब तीसरी बार बीजेपी ने उन्हें प्रत्याशी घोषित किया है. कुशवाहा को उम्मीदवार घोषित करने के बाद से ही गांव वाले उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदर्शनकारी बीजेपी के सांसद के रूप में हिसाब मांग रहे हैं. सड़क जाम कर सांसद का रास्ता रोक कटान से राहत दिलाने वाले वादे को याद दिला रही है.
गौरतलब है कि सांसद रविन्द्र कुशवाहा का विरोध सिर्फ जनता ही नही कर रही है उनका विरोध तो ओमप्रकाश राजभर ने भी पहली लिस्ट में घोषणा होते है सलेमपुर के सिकन्दरपुर में आयोजित जनसभा में खुले मंच से किया था. उस दौरान उन्होंने कहा था यह सांसद आज तक एक बिमार व्यक्ति को इलाज के लिए भी एक रुपया तक नही दिया है. सांसद रहते कुछ करने की हिम्मत तो है नहीं.
ग्रामीणों ने लगाए रोड नहीं तो वोट नहीं के नारे
सांसद के खिलाफ ग्रामीण हाथ में बैनर लिए जगह-जगह विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. रोड नहीं तो वोट नहीं के नारे लग रहे हैं. जब ग्रामीण को पता चला कि सांसद आ रहे हैं तो सैकड़ो ग्रामीण ने सड़क जाम कर सांसद का रास्ता रोक दिया. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस दल IPC का नियम छोड़ ग्रामीणों को रोड बनवाने के नियम बताने लगे. उन्होंने कहा कि सड़क पर से जाम हटा लीजिये. सांसद को आपके विरोध का पता चल गया होगा वह रास्ता बदल दिए.
ग्रामिणों के विरोध करने पर क्या बोले कुशवाहा
कुशवाहा के खिलाफ ग्रामिण काफी विरोध जता रहे हैं. कहीं सड़क जाम कर सांसद का रास्ता रोक रहे हैं तो कहीं गांव वाले कटान से राहत दिलाने वाले वादे को याद दिला रही है. मीडिया के सवाल पर संसद ने कहा कुछ गांव में सड़कों का काम नही हुआ है. ठेकेदार ठेका लेकर काम नही किया है. जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ रहा है.