राम लला की प्राण प्रतिष्ठा होने में बस कुछ ही दिन बचे हैं. ऐसे में पूरे देश में राममय का माहौल है. हर जगह लोग खुशी से झूम रहे हैं और अयोध्या में भगवान राम को स्थापित होते हुए देखने के लिए बेताब है.
अयोध्या के राम मंदिर में गर्भ में लगभग 500 साल बाद एक बार फिर राम लला विराजमान होंगे. गुरुवार को भव्य मंदिर के गर्भ गृह की तस्वीरें सामने आई है जहां भगवान राम के बाल स्वरूप को स्थापित किया जाएगा.
19 जनवरी को औषधादिवास, केस राधिवास, घृत अधिवास, धान्य अधिवास का आयोजन किया जाएगा. वहीं 20 जनवरी को शर्करा अधिवास, फलाधिवास, पुष्पाधिवास का आयोजन होगा.
वहीं 21 जनवरी को मध्याधिवार और शय्याधिवास का आयोजन किया गया है और अगले दिन यानी 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होना है.