Ayodhya: 24 लाख दीपों से रौशन होगी रामनगरी, बनेगा एक नया विश्व रिकॉर्ड, सीएम योगी करेंगे राम का राज्याभिषेक

Ayodhya: सजावट इस तरह की गई है कि मानो स्वर्ग धरती पर उतर आया हो. चमचमाती सड़कें, एक रंग में रंगी इमारतें और आकर्षक लाइटिंग के साथ रामकथा पर आधारित 15 तोरणद्वार और कई स्वागत द्वार अयोध्या की खूबसूरती को बढ़ा रहे हैं.

Shabnaz Khanam
Edited By: Shabnaz Khanam

Ayodhya: दीपोत्सव के लिए अयोध्या रोशनी से नहा उठी है. सजावट इस तरह की गई है कि मानो स्वर्ग धरती पर उतर आया हो. चमचमाती सड़कें, एक रंग में रंगी इमारतें और आकर्षक लाइटिंग के साथ रामकथा पर आधारित 15 तोरणद्वार और कई स्वागत द्वार अयोध्या की खूबसूरती को बढ़ा रहे हैं. शनिवार को दीपोत्सव में सिर्फ राम की पैड़ी पर 24 लाख दीपक जलाने की तैयारी है, जो एक विश्व रिकॉर्ड भी साबित होगा. 

शनिवार शाम रामलला के दरबार में पहला दीपक जलते ही पूरी अयोध्या जगमगा उठेगी. भगवान श्री राम पुष्पक विमान के रूप में हेलीकॉप्टर से अयोध्या पहुंचेंगे. सीएम योगी और राज्यपाल आनंदी बेन पटेल उनकी अगवानी करेंगे. इसके बाद सीएम योगी वशिष्ठ की भूमिका में श्रीराम का राज्याभिषेक करेंगे. इस कार्यक्रम को देखने के लिए रामकथा पार्क में करीब पांच हजार मेहमान मौजूद रहेंगे. इस बार सरयू पुल पर 20 मिनट तक ग्रीन पटाखे छोड़े जाएंगे. इस पर करीब 80 लाख रुपये खर्च किये जा रहे हैं.

मुख्यमंत्री और अन्य अतिथि सरयू तट से आतिशबाजी देखेंगे. अगर बात करें रामनगरीवासियों की खुशी की तो उन्होंने लंका विजय के बाद श्रीराम के अयोध्या लौटने की खुशी में अपने घरों को उसी तर्ज पर सजाया है, जैसे त्रेता युग में सजाया था. घरों और दुकानों के दरवाज़ों और दीवारों पर रामकथा और शुभ-लाभ के प्रतीक चित्रित किये गये हैं. 

रामनगरी आज फिर इतिहास रचेगी

शनिवार को रामनगरी एक बार फिर इतिहास रचने की दहलीज पर है. राम की पैड़ी के 51 घाटों पर दीप सजाए गए हैं. 24.60 लाख दीप लगाए गए हैं. शुक्रवार देर शाम तक गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम दीयों की गिनती में जुटी रही. शनिवार सुबह से दीयों में तेल और बाती डालने का काम शुरू हो जाएगा. शाम को सभी घाटों पर दीपक जलाए जाएंगे.  

दीपक में तेल भरने के लिए एक लीटर सरसों की बोतल दी जाएगी. प्रत्येक दीपक में 30 मिलीलीटर तेल डाला जाएगा. दीपक का ऊपरी हिस्सा कुछ खाली रखा जाएगा, ताकि तेल घाट पर न गिरे. एक लीटर तेल की बोतल खाली होने के बाद उसे दोबारा उसी गत्ते में सुरक्षित रख लिया जाएगा. दीपक में तेल डालने के बाद बत्ती के अग्र भाग पर कपूर का पाउडर लगाया जाएगा, जिससे स्वयंसेवकों को दीपक जलाने में आसानी होगी.

सीएम आज करेंगे राम का राजतिलक

रामचरित मानस की उक्त चौपाई दीपोत्सव में साकार रूप लेती नजर आ रही है. शनिवार को भगवान श्री राम पुष्पक विमान के रूप में हेलीकॉप्टर से अयोध्या पहुंचेंगे. यहां सीएम योगी और राज्यपाल आनंदी बेन पटेल उनकी अगवानी करेंगे. राज्याभिषेक समारोह में सीएम योगी श्रीराम का राजतिलक करेंगे.  

calender
11 November 2023, 06:30 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो